menu-icon
India Daily

IND vs ENG: शुभमन गिल ने इंग्लैंड के खिलाफ जड़ा धमाकेदार शतक, अपने नाम किए कई अनोखे रिकॉर्ड

गिल ने 95 गेंदों में अपना सातवां शतक जड़कर अंग्रेज गेंदबाजों के खिलाफ इस सीरीज में अपना दबदबा कायम रखा. इससे पहले वो वनडे सीरीज में दो लगातार फिफ्टी भी जड़ चुके हैं.

 Shubman Gill hits 7th ODI hundred
Courtesy: Social media

टीम इंडिया के नए उपकप्तान शुभमन गिल का बल्ला इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में रन उगल बन रहा है. उन्होंने अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में सातवां वनडे इंटरनेशनल शतक लगाया. इस मैदान में तीनों इंटरनेशनल फॉर्मेंट में शतक जड़ने वाले वो पहले भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं. इस सीरीज में इससे पहले वो दो अर्धशतक भी ठोक चुके हैं. 

बुधवार को खेले जा रहे तीसरे वनडे में गिल ने 95 गेंदों में अपना सातवां शतक जड़कर अंग्रेज गेंदबाजों के खिलाफ इस सीरीज में अपना दबदबा कायम रखा. इसी के साथ भारतीय ओपनर ने 50वें वनडे में शतक बनाने का एक और रिकॉर्ड अपने नाम किया. वो ये कारनामा करने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं. इसी के साथ वनडे फॉर्मेट में सबसे तेज सात पारियों में शतक बनाने वाले खिलाड़ी भी बन गए है.

एक मैदान में तीनों फॉर्मेट में शतक बनाने वाले पांचवें खिलाड़ी
गिल ने तीसरे वनडे में शतक लगाने के साथ ही कई रिकॉर्ड अपने नाम किए. इनमें से एक रिकॉर्ड एक ही मैदान में सभी फॉर्मेंट्स में शतक लगाने का है. गिल से पहले फाफ डु प्लेसिस (जोहान्सबर्ग), डेविड वार्नर (एडिलेड ओवल), बाबर आजम (कराची) और क्विंटन डी कॉक (सेंचुरियन) ने कारनामा कर चुके हैं. गिल ऐसा करने वाले दुनिया के पांचवें खिलाड़ी हैं.

रशीद ने लिया विकेट

गिल ने इस मैच में 102 गेंदों में 112 रन बनाए. उनका विकेट आदिल रशीद ने लिया. उन्होंने गिल को बोल्ड किया. गिल ने अपनी पारी में 14 चौके और 3 छक्के जड़े. खबर लिखे जाने तक टीम इंडिया ने 39 ओवर में 262 रन बना लिए. उसके 4 विकेट आउट हो गए हैं.