menu-icon
India Daily

IND vs ENG: चैंपियंस ट्राफी से पहले टीम इंडिया का जलवा, अंग्रेजों के खिलाफ वनडे में किया क्लीन स्वीप, जानें कितने साल बाद किया कमाल?

भारत और इंग्लैंड के बीच खेले गए तीसरे वनडे मैच में टीम इंडिया ने शानदार प्रदर्शन करते हुए इंग्लैंड को 142 रनों से हराकर दूसरी सबसे बड़ी जीत दर्ज की.

auth-image
Edited By: Garima Singh
India vs England, 3rd ODI 
Courtesy: x

India vs England, 3rd ODI: भारत और इंग्लैंड के बीच खेले गए तीसरे वनडे मैच में टीम इंडिया ने शानदार प्रदर्शन करते हुए इंग्लैंड को 142 रनों से हराकर दूसरी सबसे बड़ी जीत दर्ज की. इस जीत के साथ ही भारत ने तीन मैचों की वनडे सीरीज में क्लीन स्वीप करते हुए 3-0 से कब्जा जमाया.

अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड के सामने 357 रनों का विशाल लक्ष्य रखा. जवाब में इंग्लैंड की टीम 34.2 ओवर में 214 रन पर ऑलआउट हो गई. भारतीय गेंदबाजों ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए इंग्लैंड के बल्लेबाजों को टिकने नहीं दिया.

इंग्लैंड के खिलाफ भारत की सबसे बड़ी वनडे जीतें

158 रन – राजकोट, 2008
142 रन – अहमदाबाद, 2025*
133 रन – कार्डिफ, 2014
127 रन – कोच्चि, 2013
126 रन – हैदराबाद, 2011

क्लीन स्वीप के साथ सीरीज में भारत का दबदबा

तीन मैचों की वनडे सीरीज में भारत ने क्लीन स्वीप करते हुए सभी मैचों में अपना दबदबा कायम रखा. इस जीत के साथ ही भारतीय टीम ने वनडे फॉर्मेट में अपनी ताकत को और भी मजबूती से पेश किया है. कप्तान की रणनीति, बल्लेबाजों का धुआंधार प्रदर्शन और गेंदबाजों की सटीक गेंदबाजी ने भारत को यह शानदार जीत दिलाई.

शुभमन गिल और ये खिलाड़ी रहें मैच एक हीरो 

शुभमन गिल के करियर के सातवें शतक के बाद गेंदबाजों के उम्दा प्रदर्शन से भारत ने तीसरे और अंतिम एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय में बुधवार को यहां इंग्लैंड को 142 रन से रौंदकर 3-0 से सूपड़ा साफ कर दिया. भारत के 357 रन के विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड की टीम अक्षर पटेल (22 रन पर दो विकेट), हर्षित राणा (31 रन पर दो विकेट), अर्शदीप सिंह (33 रन पर दो विकेट) और हार्दिक पंड्या (38 रन पर दो विकेट) की धारदार गेंदबाजी के सामने 34.2 ओवर में 214 रन पर ढेर हो गई.