India vs England, 3rd ODI Live Streaming: कब और कहां पर देख पाएंगे तीसरा वनडे मैच? एक ही क्लिक में जानें पूरी जानकारी

India vs England, 3rd ODI Live Streaming: इस मैच से पहले अब तक खेले गए दोनों मैचों में टीम इंडिया ने जीत दर्ज की और इसी के साथ उन्होंने सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है. ऐसे में मेन इन ब्लू आखिरी वनडे मैच को जीतकर सीरीज में इंग्लैंड का सूफड़ा साफ करना चाहेगी, जबकि इंग्लैंड इस मुकाबले को जीतकर अपनी इज्जत बचाना चाहेगा.

X

India vs England, 3rd ODI Live Streaming: भारत और इंग्लैंड के बीच 3 मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाना है. इस मैच से पहले अब तक खेले गए दोनों मैचों में टीम इंडिया ने जीत दर्ज की और इसी के साथ उन्होंने सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है. ऐसे में मेन इन ब्लू आखिरी वनडे मैच को जीतकर सीरीज में इंग्लैंड का सूफड़ा साफ करना चाहेगी, जबकि इंग्लैंड इस मुकाबले को जीतकर अपनी इज्जत बचाना चाहेगा.

इस मैच से पहले ऑउट ऑफ फॉर्म चल रहे रोहित शर्मा ने दूसरे वनडे मैच में शतकीय पारी खेली और फॉर्म में वापसी की. रोहित के अलावा विराट कोहली से भी उम्मीद थी लेकिन वे 5 रन बनाकर ऑउट हो गए. ऐसे में अब तीसरे मैच में उम्मीद होगी कि कोहली भी बड़ी पारी खेलें और चैंपिंयंस ट्रॉफी से पहले फॉर्म में वापसी करें. 

अहमदाबाद में खेला जाएगा मुकाबला

अगर इस वनडे मैच की बात करें तो दोनों टीमें अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आमने-सामने होगी. इस मैच के लिए भारत और इंग्लैंड की टीम अहमदाबाद पहुंच चुकी है.

कब खेला जाएगा ये मैच

भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरा वनडे मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 1:30 बजे से खेला जाना है. तो वहीं इसके लिए टॉस आधे घंटे पहले यानी 1 बजे से होगा.

कहां पर लाइव देख सकेंगे मैच

इस मुकाबले को फैंस लाइव टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और स्पोर्ट्स18 पर देख सकते हैं. 

कहां पर होगी लाइव स्ट्रीमिंग

इस मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग डिज्नी+ हॉटस्टार पर किया जाएगा. फैंस मुकाबले को मोबाइल एप्प और इसकी वेबसाइट पर देख सकते हैं.

भारत की वनडे टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, अक्षऱ पटेल, रविंद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव, हर्षित राणा.

इंग्लैंड की टीम का वनडे स्क्वाड

जोस बटलर (कप्तान), हैरी ब्रुक, जो रूट, बेन डकेट, फिल सॉल्ट (विकेटकीपर), जैमी स्मिथ (विकेटकीपर), जैकब बेथल लियम लिवोंग्सटोन, ब्रैडन कार्स, जोफ्रा आर्चर, साकिब महमूद, मार्क वुड, जैमी ओरवटन, गस एटकिंसन, आदिल रशीद.