रोहित शर्मा ने कटक में शतक ठोककर अपने आलोचकों का मुंह बंद कर दिया है. उन्होंने आदिल रशीद की गेंद पर सिक्स जड़कर शतक पूरा किया. कप्तान ने 76 गेंदों में शतक जड़ा. इस दौरान उन्होंने 9 चौके और सात छक्के ठोके. हिटमैन का ये वनडे में 32वां शतक है.
चैंपियंस ट्रॉफी से पहले उनके इस शतक ने दुनिया भर की क्रिकेट टीमों में खलबली मचा दी है. इंग्लैंड के खिलाफ जिस अंदाज में वो बैटिंग कर रहे है, उसने लोगों को पुराने रोहित की याद दिला है. हिटमैन ने शुरुआत से ही इंग्लैंड के गेंदबाजों को रडार पर रखा और आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी की.
𝗛𝗨𝗡𝗗𝗥𝗘𝗗!
— BCCI (@BCCI) February 9, 2025
A marvellous century from Captain Rohit Sharma in Cuttack 🫡
He gets to his 32nd ODI TON 🔥🔥
Follow The Match ▶️ https://t.co/NReW1eEQtF#TeamIndia | #INDvENG | @IDFCFIRSTBank | @ImRo45 pic.twitter.com/WcB3O4zJS5
रोहित शर्मा का दूसरा तेज शतक
रोहित शर्मा का ये वनडे में दूसरा सबसे तेज शतक है. उन्होंने साल 2023 में अफगानिस्तान के खिलाफ 63 गेंदों में दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में सबसे तेज शतक ठोका था. इसके अलावा वो साल 2018 में इंग्लैंड के खिलाफ नॉर्टिघंम में और साल 2023 में न्यूजीलैंड के खिलाफ इंदौर में 82 गेंदों पर शतक लगा चुके हैं. वेस्टइंडीज के खिलाफ उन्होंने साल 2018 में गुवाहाटी में शतक ठोका था.
30 गेंदों में जड़ी फिफ्टी
इससे पहले रोहित शर्मा ने कटक में खेले जा रहे आज के मैच में मात्र 30 गेंदों में फिफ्टी जड़ दी थी. इसके अलावा उन्होंने वेस्टइंडीज के धाकड़ बल्लेबाज क्रिस गेल का रिकॉर्ड भी ध्वस्त कर दिया है. वनडे में सबसे ज्यादा सिक्स मारने के मामले में हिटमैन अब दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं.
अफरीदी के नाम है वर्ल्ड रिकॉर्ड
गेल ने वनडे में 331 सिक्स जड़े है. रोहित ने रविवार को ये बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. अब उनसे आगे सिर्फ पाकिस्तान के पूर्व ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी हैं. अफरीदी के नाम 351 छक्के मारने का रिकॉर्ड है. वहीं मैच की बात करें तो भारत ने खबर लिखे जाने तक 29 ओवर में 218 रन बना लिए हैं. रोहित शर्मा 118 रन और श्रेयस अय्यर 29 रन बनाकर खेल रहे हैं.