menu-icon
India Daily

IND vs ENG: पहला दिन भारत के नाम, इंग्लैंड को 246 रनों पर किया ढेर, स्टंप तक टीम इंडिया का स्कोर- 119/1  

IND vs ENG Day 1: भारतीय क्रिकेट टीम ने गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के बाद बल्लेबाजों का भी बेहतरीन खेल दिखाते हुए इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में 127 रनों से ही पीछे है. 

auth-image
Edited By: Antriksh Singh
India vs England

IND vs ENG: भारतीय क्रिकेट टीम ने गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के बाद बल्लेबाजों का भी बेहतरीन खेल दिखाते हुए इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में 127 रनों से ही पीछे है. इंग्लैंड ने इस मुकाबले में पहली पारी में 246 रन बनाए थे जिसके जवाब में भारत ने स्टंप तक 1 विकेट के नुकसान पर 119 रन बना लिए थे.

यशस्वी जायसवाल की तूफानी बैटिंग

भारत की पारी में यशस्वी जायसवाल की बैटिंग अभी तक बहुत खास रही जिन्होंने 70 गेंदों पर 76 रन बनाए हैं और अभी तक नाबाद हैं. उन्होंने अपनी पारी के दौरान 9 चौके और 3 छक्के लगाए. दूसरे दिन ये बल्लेबाज अपने टेस्ट शतक की ओर देखेगा.

हालांकि भारत के कप्तान रोहित शर्मा 27 गेंदों पर 24 रनों की पारी खेलकर आउट हो गए हैं. उन्होंने तीन चौके लगाए हैं. इसके अलावा शुभमन गिल परंपरागत अंदाज में 43 गेंदों पर 14 रन बनाकर नाबाद हैं. 

इंग्लैंड 246 पर हो गया था ढेर

इससे पहले इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की, लेकिन भारतीय गेंदबाजों ने उन्हें 64.3 ओवर में 246 रनों पर समेट दिया.

भारत की स्पिन तिकड़ी आर अश्विन, रवींद्र जडेजा और अक्षर पटेल ने इंग्लैंड के बल्लेबाजों को चकमा दिया. अश्विन ने 3 विकेट लिए, जडेजा ने 3 विकेट और अक्षर ने 2 विकेट लिए.

इंग्लैंड के बल्लेबाजों में कप्तान बेन स्टोक्स ने 70 रन बनाए, जो टीम का सर्वोच्च स्कोर था. उनको जसप्रीत बुमराह ने अपनी करामाती गेंद पर बोल्ड किया. 

पहला दिन भारत के नाम

कुल मिलाकर पहला दिन बैजबॉल के फैलियर के नाम रहा. हालांकि ये अप्रोच जब भारतीय क्रिकेट टीम ने अपनाई तो वह कारगर रही. भारत के सामने इंग्लैंड को इस तरीके के साथ खेलने में दिक्कत आएगी, ये आशंकाएं पहले ही तय थी. 

भारत की स्पिन तिकड़ी के सामने ये शंका सच ही साबित हुई. अब भारत ने पलटवार किया है. कल भारत के सामने विराट कोहली की गैरमौजूदगी के बावजूद काफी गहरी बैटिंग मौजूद है. इंग्लैंड के लिए टेस्ट बचाने के लिए दूसरी पारी बची है. लेकिन कल का दिन इस मामले में निर्णायक होगा कि ये इंग्लैंड किस हद तक मैच में वापसी करेगा या नहीं करेगा.