Champions Trophy 2025

India vs England 1st T20I: विस्फोटक जोस बटलर का नीतीश कुमार रेड्डी ने पकड़ा करिश्माई कैच, वीडियो में देखें अद्धभुत डाइव

वरुण चक्रवर्ती इंग्लैंड के खिलाफ पहले टी 20 मुकाबले में धमाल मचा दिया है. वरुण ने 4 ओवर में 23 रन देकर तीन विकेट लिए. खतरनाक लग रहे बटलर को नीतीश रेड्डी के हाथों कैच कराया. लेग स्पिनर की शॉर्ट बॉल को बटलर ने डीप स्क्वायर लेग की ओर खींचा. नीतीश रेड्डी ने डीप से गेंद को आगे की ओर डाइव लगाकर बेहतरीन कैच पकड़ा.

Social Media

वरुण चक्रवर्ती इंग्लैंड के खिलाफ पहले टी 20 मुकाबले में धमाल मचा दिया है. वरुण ने 4 ओवर में 23 रन देकर तीन विकेट लिए. खतरनाक लग रहे बटलर को नीतीश रेड्डी के हाथों कैच कराया. लेग स्पिनर की शॉर्ट बॉल को बटलर ने डीप स्क्वायर लेग की ओर खींचा. नीतीश रेड्डी ने डीप से गेंद को आगे की ओर डाइव लगाकर बेहतरीन कैच पकड़ा. 

कैच सही तरीके से पकड़ा गया है कि नहीं इसके लिए थर्ड अंपायर ने गेंद को चेक किया और रीप्ले से पुष्टि हुई कि गेंद सीधे फील्डर के हाथों में गई थी. बटलर ने कप्तानी पारी खेली. शुरुआती विकेट जल्दी गिरने के बाद उन्होंने एक तरफ से रन बनाए. बटलर ने 44 गेंदों में 68 रनों की पारी खेली. 

ब्रूक-लिविंगस्टन को बोल्ड किया

इससे पहले वरुण चक्रवर्ती ने एक ही ओवर में ब्रूक-लिविंगस्टन को बोल्ड किया. वरुण चक्रवर्ती ने पारी के 8वें ओवर में 2 विकेट लिए. उन्होंने ओवर की तीसरी गेंद पर हैरी ब्रूक और पांचवीं गेंद पर लियम लिविंगस्टन को बोल्ड किया. ब्रूक ने 17 रन बनाए, वहीं लिविंगस्टन खाता भी नहीं खोल सके.

पिछले साल वापसी के बाद से T20 में चक्रवर्ती का प्रदर्शन

8 मैच
20 विकेट
औसत 11.70
SR 9.6
ER 7.31
उन्होंने इन आठ मैचों में से सात में कम से कम दो विकेट लिए हैं.

T20 में भारत के लिए सर्वाधिक विकेट

97 अर्शदीप सिंह (61 मैच)
96 युजवेंद्र चहल (80)
90भुवनेश्वर कुमार (87)
89जसप्रीत बुमरा (70)
89 हार्दिक पंड्या (110)

दोनों टीमों की प्लेइंग-11
भारत: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अक्षर पटेल (उपकप्तान), संजू सैमसन, अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, हार्दिक पंड्या, नीतीश कुमार रेड्डी, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह और रवि बिश्नोई.

इंग्लैंड: जोस बटलर (कप्तान), बेन डकेट, फिल साल्ट (विकेट कीपर), हैरी ब्रूक, लियम लिविंगस्टन, जैकब बेथेल, जैमी ओवरटन, गस एटकिंसन, जोफ्रा आर्चर, आदिल राशिद और मार्क वुड.