भारत और इंग्लैंड के बीच कोलकाता में पहला टी-20 खेला जा रहा है. इस मैच में भारत के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह इतिहास रच दिया है. अर्शदीप टी20 में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं. अर्शदीप सिंह को फिल सॉल्ट संभाल नहीं पाए और आउट हो गए.
अर्शदीप सिंह ने पावरप्ले में 2 विकेट लिए. उन्होंने फिल सॉल्ट और बेन डकेट को कैच आउट कराया. सॉल्ट खाता भी नहीं खोल सके, वहीं डकेट ने 4 रन बनाए. 2 विकेट के साथ अर्शदीप टी-20 में भारत के टॉप विकेट टेकर भी बन गए. उन्होंने लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल को पीछे छोड़ा, जिनके नाम 96 विकेट हैं.
Arshdeep Singh 🤝 Rinku Singh
— BCCI (@BCCI) January 22, 2025
Second success with the ball for #TeamIndia! 👍 👍
Follow The Match ▶️ https://t.co/4jwTIC5zzs
#INDvENG | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/UyEHmitcCB
बेन डकेट स्कूप शॉट खेलने गए, लेकिन गेंद बॉल थर्ड मैन की तरफ चौके के लिए चली गई. हालांकि, अगली ही बॉल पर अर्शदीप ने उन्हें रिंकू सिंह के हाथों कवर्स पोजिशन पर कैच आउट भी करा दिया.
GONE! 💥#ArshdeepSingh provides the breakthrough, and Phil Salt is caught by #SanjuSamson on a duck! ☝
— Star Sports (@StarSportsIndia) January 22, 2025
📺 Watch it FREE on Disney+ Hotstar: https://t.co/CBKmsIywOl #INDvENGOnJioStar 👉 1st T20I LIVE NOW on Disney+ Hotstar & Star Sports! | #KhelAasmani pic.twitter.com/W3PBNkQDv2
T20I में भारत के लिए सर्वाधिक विकेट
97 अर्शदीप सिंह (61 मैट)
96 युजवेंद्र चहल (80)
90भुवनेश्वर कुमार (87)
89जसप्रीत बुमरा (70)
89 हार्दिक पंड्या (110)
दोनों टीमों की प्लेइंग-11
भारत: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अक्षर पटेल (उपकप्तान), संजू सैमसन, अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, हार्दिक पंड्या, नीतीश कुमार रेड्डी, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह और रवि बिश्नोई.
इंग्लैंड: जोस बटलर (कप्तान), बेन डकेट, फिल साल्ट (विकेट कीपर), हैरी ब्रूक, लियम लिविंगस्टन, जैकब बेथेल, जैमी ओवरटन, गस एटकिंसन, जोफ्रा आर्चर, आदिल राशिद और मार्क वुड.