menu-icon
India Daily

India vs England, 1st ODI: यशस्वी जायसवाल और हर्षित राणा का हुआ वनडे में डेब्यू, क्या चैंपियंस ट्रॉफी में खेलते हुए आएंगे नजर

India vs England, 1st ODI: भारत और इंग्लैंड के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला नागपुर में खेला जा रहा है. इस मैच के जरिए भारत के युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल और तेज गेंदबाज हर्षित राणा को डेब्यू करने का मौका मिला है.

Yashasvi Jaiswal
Courtesy: X

India vs England, 1st ODI: भारत और इंग्लैंड के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला नागपुर में खेला जा रहा है. इस मैच के जरिए भारत के युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल और तेज गेंदबाज हरिषित राणा को डेब्यू करने का मौका मिला है. इन दोनों खिलाड़ियों को चैंपियंस ट्रॉफी से पहले मौका दिया गया है और भारतीय टीम मैनेजमेंट ने उन्हें मौका देने का फैसला किया है.

बता दें कि जायसवाल ने टीम इंडिया के लिए टेस्ट और टी-20 फॉर्मेट में लगातार अच्छा प्रदर्शन किया है. ऐसे में वे अब वनडे में भी खेलते हुए नजर आने वाले हैं. इससे पहले उन्हें चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भी टीम में चुना गया था. तो वहीं दूसरी तरफ राणा को भी मौका मिला है और उन्हें टीम में पहली बार वनडे में मौका दिया गया है.

विराट कोहली की जगह यशस्वी जायसवाल को मौका

इस मैच के टॉस के समय भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने इस बात का खुलासा किया कि कोहली को चोट का सामना करना पड़ा है. विराट के घुटने में समस्या आ गई है और इस वजह से टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवेन में मौका नहीं मिला है. विराट के बाहर होने के बाद जायसवाल को डेब्यू करने का मौका मिला है और वे शायद तीसरे नंबर पर खेलते हुए नजर आएंगे.

हर्षित राणा का भी डेब्यू

राणा को पहली बार वनडे फॉर्मेट में पहली बार खेलने का मौका मिला है. उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टी-20 मैच में डेब्यू करने का मौका मिला था और उस मैच में राणा ने 3 विकेट चटकाए थे और उनके इसी शानदार प्रदर्शन को देखते हुए उन्हें डेब्यू करने का मौका मिला.

भारत की प्लेइंग इलेवेन

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, रविंद्र जडेजा, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव.

इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवेन

बेन डकेट, फिलिप साल्ट (विकेट कीपर), जो रूट, हैरी ब्रुक, जोस बटलर (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, जैकब बेथेल, ब्रायडन कार्स, जोफ्रा आर्चर, आदिल राशिद, साकिब महमूद.