IND vs ENG 1st ODI: हर्षित राणा ने भारत के लिए रचा इतिहास, आज से पहले कोई नहीं कर पाया ये कारनामा
हर्षित राणा ने अपने वनडे डेब्यू में इतिहास रच दिया है. इंग्लैंड के खिलाफ नागपुर में खेले जा रहे वनडे मैच में उन्होंने तीन विकेट हासिल कर ये कारनामा किया. वो भारत की तरफ से इंटरनेशनल क्रिकेट में तीनों फॉर्मेट में डेब्यू मैच में 3 या उससे अधिक विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज बन गए. उनसे पहले कोई भी भारतीय गेंदबाज ये कारनामा नहीं कर पाया था. हर्षित राणा ने अपने डेब्यू मैच में 7 ओवर में 53 रन लुटाए, लेकिन उन्होंने इंग्लैंड के बल्लेबाजों को आउट कर विपक्षी टीम की कमर तोड़ दी. भारतीय तेज गेंदबाज के पहले वनडे शिकार इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज बेन डकेट बने. राणा ने उन्हें 32 रन पर यशस्वी जायसवाल के हाथों कैच आउट करके भारत को बड़ी सफलता दिलाई. विपक्षी टीम इस बड़े झटके से उबर भी नहीं पाई थी कि ओवर की आखिरी गेंद पर उन्होंने हैरी ब्रूक (0) को भी राहुल के हाथों कैच करते हुए पवेलियन जाने पर मजबूर कर दिया. मैच के दौरान उनके तीसरे शिकार ऑलराउंडर खिलाड़ी लियाम लिविंगस्टोन (05) बने. लिविंगस्टोन को भी उन्होंने राहुल के हाथों कैच आउट करते हुए पवेलियन का रास्ता दिखाया. इसी ओवर की आखिरी गेंद पर उन्होंने ब्रूक को बिना खाता खोले पवेलियन भेजा. उन्होंने अपना तीसरा शिकार लियाम लिविंगस्टोन को बनाया. उन्हें 5 रन के स्कोर पर उन्होंने केएल राहुल के हाथों कैच करवाया.
हर्षित राणा ने अपने वनडे डेब्यू में इतिहास रच दिया है. इंग्लैंड के खिलाफ नागपुर में खेले जा रहे वनडे मैच में उन्होंने तीन विकेट हासिल कर ये कारनामा किया. वो भारत की तरफ से इंटरनेशनल क्रिकेट में तीनों फॉर्मेट में डेब्यू मैच में 3 या उससे अधिक विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज बन गए. उनसे पहले कोई भी भारतीय गेंदबाज ये कारनामा नहीं कर पाया था.
हर्षित राणा ने अपने डेब्यू मैच में 7 ओवर में 53 रन लुटाए, लेकिन उन्होंने इंग्लैंड के बल्लेबाजों को आउट कर विपक्षी टीम की कमर तोड़ दी. भारतीय तेज गेंदबाज के पहले वनडे शिकार इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज बेन डकेट बने. राणा ने उन्हें 32 रन पर यशस्वी जायसवाल के हाथों कैच आउट करके भारत को बड़ी सफलता दिलाई.
हर्षित राणा ने झटके तीन विकेट
विपक्षी टीम इस बड़े झटके से उबर भी नहीं पाई थी कि ओवर की आखिरी गेंद पर उन्होंने हैरी ब्रूक (0) को भी राहुल के हाथों कैच करते हुए पवेलियन जाने पर मजबूर कर दिया. मैच के दौरान उनके तीसरे शिकार ऑलराउंडर खिलाड़ी लियाम लिविंगस्टोन (05) बने. लिविंगस्टोन को भी उन्होंने राहुल के हाथों कैच आउट करते हुए पवेलियन का रास्ता दिखाया.
इसी ओवर की आखिरी गेंद पर उन्होंने ब्रूक को बिना खाता खोले पवेलियन भेजा. उन्होंने अपना तीसरा शिकार लियाम लिविंगस्टोन को बनाया. उन्हें 5 रन के स्कोर पर उन्होंने केएल राहुल के हाथों कैच करवाया.
हर्षित राणा ने पर्थ में किया डेब्यू
23 साल के युवा तेज गेंदबाज हर्षित राणा ने अपना डेब्यू हाल ही में ऑस्ट्रेलिया में खेली गई बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में किया था. पर्थ में ऑस्ट्रेलिया में अपने डेब्यू मैच में 48 रन देकर तीन विकेट लिया था. वहीं इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई पांच मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज में चौथे मैच में उन्होंने अपना टी-20 डेब्यू किया था. पुणे में खेले गए इस मैच में हर्षित ने 33 रन खर्च कर तीन विकेट झटके थे.