India vs Bangladesh, Kanpur Test Day 3: कानपुर टेस्ट का नतीजा निकलेगा या नहीं? यह सवाल शायद सभी के मन में चल रहा है, क्योंकि बारिश के चलते पहले दिन सिर्फ 35 ओवर का खेल हुआ, जबकि दूसरे दिन एक भी गेंद नहीं फेंकी गई. आज इस मैच का तीसरा दिन है. तीसरे दिन भी बारिश के 59 फीसदी चांस हैं, ऐसे में मैच एक बार फिर बारिश से प्रभावित होने वाला है. लिहाजा आज का खेल होने की संभावना भी बेहद कम है.
एक्यूवेदर की रिपोर्ट के अनुसार 29 सितंबर को बारिश होती रहेगी. देर रात भी कानपुर में बारिश हुई. इसलिए मैच सुबह 9:30 बजे से शुरू नहीं हो पाएगा. मौसम करीब 12 बजकर 30 मिनट पर साफ होने का अनुमान है, तभी खेल शुरू हो सकता है. दोपहर में बारिश की संभावना 24% तक घट सकती है, लेकिन बादलों का जमावड़ा बना रहेगा. बताया जा रहा है कि अगर ग्राउंड स्टाफ मैदान को जल्दी तैयार कर लेता है, तो दोपहर बाद खेल शुरू हो सकता है.
मैच का नतीजा निकलने की उम्मीद है
बताया जा रहा है कि कानपुर टेस्ट में आखिरी दो दिन (30 सितंबर और 1 अक्टूबर) का मौसम साफ रहने की उम्मीद है. इससे फैंस को पूरा मैच देखने का मौका मिल सकता है.अगर तीसरे दिन के दो सेशन भी खेले जाते हैं, तो मैच के परिणाम की उम्मीद की जा सकती है.
It is raining in Kanpur. Very unlikely to resume play this morning. #KanpurTest #INDvBANpic.twitter.com/OpALRfknyQ
— Ganpat Teli (@gateposts_) September 29, 2024
पहला टेस्ट जीत चुकी है टीम इंडिया
भारत ने पहले टेस्ट में बांग्लादेश को 280 रनों से हराया था, जो चेन्नई के एम.ए. चिदंबरम स्टेडियम में खेला गया था. इसके कानपुर टेस्ट चल रहा है. बांग्लादेश ने पहले दिन 35 ओवरों में 3 विकेट खोकर 107 रन बना लिए हैं.
दोनों टीमों की प्लेइंग 11
बांग्लादेश (प्लेइंग इलेवन): शादमान इस्लाम, जाकिर हसन, नजमुल हुसैन शांतो (कप्तान), मोमिनुल हक, मुश्फिकुर रहीम, शाकिब अल हसन, लिट्टन दास (डब्ल्यू), मेहदी हसन मिराज, तैजुल इस्लाम, हसन महमूद, खालिद अहमद
भारत (प्लेइंग) XI): यशस्वी जयसवाल, रोहित शर्मा (कप्तान), शुबमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केएल राहुल, रवींद्र जड़ेजा, रविचंद्रन अश्विन, आकाश दीप, जसप्रित बुमरा, मोहम्मद सिराज