India vs Australia Weather Report And Pitch Report Of Dubai ICC Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का पहला सेमीफाइनल मुकाबला भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दुबई में खेला जाएगा. इस मुकाबले को लेकर टीम इंडिया के फैंस बेहद उत्साहित हैं. 2 मार्च को न्यूजीलैंड के खिलाफ हुए मुकाबले को जीतने के बाद यह तय हुआ कि टीम इंडिया सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया से खेलेगी. अब ऐसे में यह जान लेना बहुत ही जरूरी है कि चैंपियंस ट्रॉफी के पहले सेमीफाइनल में मौसम का माहौल कैसा रहेगा और पिच क्या शरारत कर सकती है.
चैंपियंस ट्रॉफी का पहला सेमीफाइनल भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मंगलवार 4 मार्च को दुबई के इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मुकाबले की शुरुआत 2 बजकर 30 मिनट से होगी. वहीं, बात करें टॉस की तो टॉस का समय 2 बजे हैं. 2 बजे टॉस होने आधे घंटे बाद पहली पारी 2:30 बजे से शुरू हो जाएगी.
मंगलवार को दुबई में होने वाले चैंपियंस ट्रॉफी के पहले सेमीफाइनल के दिन बारिश को लेकर अभी तक किसी भी प्रकार की कोई भविष्यवाणी नहीं की गई है. वेदर रिपोर्ट्स के अनुसार मंगलवार को दुबई का मौसम बिल्कुल साफ रहेगा. धूप खिली रहेगी. खेल के पहले हाफ में दुबई का तापमान 30 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा. शाम होने के बाद तापमान 25 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है.
मौसम रिपोर्ट्स के अनुसार दुबई का मौसम मंगलवार को एकदम साफ रहने वाला है. लेकिन फिर भी खुदा न खास्ता बारिश हो गई तो नियमों के मुताबिक टेबल टॉप करने वाली टीम को फाइनल खेलने का मौका दिया जाता है.
भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी के अपने सभी मुकाबले दुबई में खेले हैं. ऐसे में उसके पास यहां एक अनुभव भी है. वहीं, ऑस्ट्रेलिया पाकिस्तान से होकर दुबई आ रही है. ऐसे में उनके लिए यह पिच नई होने वाली है. वैसे दुबई की पिच बहुत धीमी है. शुरुआती तीन मुकाबलों में गेंदबाजों का दबदबा रहा है. अब तक हुए चैंपियंस ट्रॉफी के तीनों मुकाबलों में पहले बैटिंग करने वाली कोई भी टीम 250 प्लस का आंकड़ा नहीं छू पाई है. भारत के पहले बैटिंग करते हुए बांग्लादेश ने 228 रन बनाए थे, जबकि पाकिस्तान ने 241 रन बनाए थे. वहीं, रविवार को भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले बैटिंग करते हुए 249 रन बनाए थे. इस पिच पर स्पिनरों का जादू चलने वाला है.