menu-icon
India Daily

IND vs AUS: मैदान पर ऐसा क्या हुआ कि सिराज पर भड़क गए 'सर जडेजा', देखें झड़प का वीडियो

India Vs Australia Third Test : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच गाबा में बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का तीसरा मुकाबला खेला जा रहा है. ऑस्ट्रेलिया इस समय मजबूत स्थिति में है. इसी बीच एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमे मोहम्मद सिराज से जडेजा नाराज दिख रहे हैं. आइए जानते है क्या हुआ ऐसा?

India Vs Australia Third Test

India Vs Australia Third Test Viral Video: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच गाबा में बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का तीसरा मुकाबला खेला जा रहा है. ऑस्ट्रेलिया इस समय मजबूत स्थिति में है. ट्रेविस हेड ने फिर से शतक जड़कर टीम इंडिया की मुश्किलें बढ़ा दी है. इसी बीच एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमे जडेजा नाराज दिख रहे हैं. 

क्या हुआ था ऐसा 

दरअसल, तीसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन मोहम्मद सिराज के बेतरतीब थ्रो के बाद टीम इंडिया के ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने अपना आपा खो दिया. नॉन स्ट्राइकर एंड पर थ्रो के बाद रवींद्र जडेजा ने मोहम्मद सिराज से कुछ बातें कीं. जडेजा को पहले दो मैचों के लिए भारतीय टीम में शामिल नहीं किया गया था, क्योंकि टीम प्रबंधन ने उनकी जगह वाशिंगटन सुंदर और रविचंद्रन अश्विन को तरजीह दी थी. दूसरे टेस्ट के लिए बाहर किए जाने से पहले वाशिंगटन ने सीरीज के पहले मैच में शुरुआत की थी. एडिलेड टेस्ट में हार के बाद जडेजा ने अश्विन की जगह इलेवन में जगह बनाई.

रवींद्र जडेजा उस समय परेशान हो गए जब मोहम्मद सिराज के गलत थ्रो से उनका हाथ चोटिल हो गया. यह घटना 63वें ओवर की छठी गेंद पर हुई. जडेजा ने ऑफ स्टंप के बाहर फुल बॉल फेंकी और ट्रैविस हेड ने उसे पॉइंट की तरफ मोड़ दिया, जहां सिराज खड़े थे. सिराज ने नॉन-स्ट्राइकर एंड की तरफ थ्रो किया और जडेजा के हाथ में चोट लग गई. ब्रिसबेन में चल रहे टेस्ट मैच में जडेजा ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों को परेशान करने में नाकाम रहे. बाएं हाथ के स्पिनर ने नौ ओवर फेंके और बिना कोई विकेट लिए 35 रन दिए. उन्होंने 3.9 रन प्रति ओवर की दर से रन दिए, जो पहली पारी में भारतीय गेंदबाजों द्वारा सबसे ज्यादा है.

आकाश चोपड़ा ने सोशल मीडिया पर डाला 

आकाश चोपड़ा ने अपने यूट्यूब चैनल पर इस घटना का एक छोटा सा वीडियो शेयर किया है. उन्होंने कहा कि ऐसा लग रहा था कि भारत हर मैच में स्पिनर बदल रहा है. उन्होंने मज़ाक में कहा कि अगर कुलदीप यादव टीम में होते तो शायद वह चौथा टेस्ट खेलते.