IND vs AUS: कब सुधरेंगे विरोट कोहली, एक बार फिर चौथे स्टंप की गेंद को छेड़ा और गंवाया विकेट, देखें वीडियो
मेलबर्न में खेले जा रहे बॉक्सिंग डे टेस्ट में विराट कोहली एक बार फिर ऑफ स्टंप के बाहर की गेंद पर अपने विकेट गंवा बैठे. इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 474 रन बनाए, जिसमें तीन बल्लेबाजों ने अर्धशतक लगाए और स्टीव स्मिथ ने एक और शानदार शतक जड़ा.
मेलबर्न टेस्ट के दूसरे दिन अच्छी शुरुआत के बाद टीम इंडिया की पारी लड़खड़ा गई है. भारत के 5 विकेट गिए गए. विराट कोहली ने स्टार्ट अच्छा किया लेकिन फिर से बाहर जाती गेंद पर फिर से गलती कर बैठे. स्कॉट बोलैंड ने कोहली का शिकार किया.
ऑस्ट्रेलिया के लिए लगातार दो विकेट मिले. पहले यशस्वी जायसवाल रनआउट हो गए. वे 82 रनों के निजी स्कोर पर रन आउट हो गए. मिड ऑन पर एक रन लेने के चक्कर में वे काफी आगे निकल आए, जहां रन नहीं था. एक गेंद पहले ही 100 रनों की साझेदारी दोनों के बीच हुई थी. इसके बाद कोहली को विकेट भारत के लिए बड़ा झटका साबित हुआ. बोलैंड चौथे स्टंप पर गेंद की कोहली उसे कवर में मारने के लिए गए.गेंद बल्ला का किनारा लेकर कैरी के हाथों में चली गई. वे 86 गेंदों में 36 रन बनाकर विकेट के पीछे एलेक्स कैरी के हाथों कैच आउट हुए.
यशस्वी जायसवाल रनआउट
विराट कोहली के आउट होने से पहले यशस्वी जायसवाल आउट हुए. विराट कोहली के साथ एक गलतफहमी उन्हें ले डूबी. कमेंट्री कर रहे पूर्व क्रिकेटर्स ने भी ऐसा कहा कि उस विकेट के बाद विराट कोहली का ध्यान भंग हुआ और वो आउट हो गए. दोनों से शुरुआती विकेट गिरने के बाद पारी को संभाला और 102 रनों की साझेदारी की.
ऑफ स्टंप का चक्कर
मेलबर्न में खेले जा रहे बॉक्सिंग डे टेस्ट में विराट कोहली एक बार फिर ऑफ स्टंप के बाहर की गेंद पर अपने विकेट गंवा बैठे. इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 474 रन बनाए, जिसमें तीन बल्लेबाजों ने अर्धशतक लगाए और स्टीव स्मिथ ने एक और शानदार शतक जड़ा. वहीं, भारतीय टीम की बल्लेबाजी के दौरान विराट कोहली को एक बार फिर ऑफ स्टंप के बाहर की गेंद पर परेशानी का सामना करना पड़ा.