Champions Trophy 2025

Ind vs Aus: कोहली के जज्बे, पांड्या की हिटिंग, राहुल के SIX ने ऑस्ट्रेलिया से हिसाब किया चुकता, CT के फाइनल में पहुंचा भारत

भारत चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में पहुंच गया है. सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को रौंदकर टीम इंडिया ने फाइनल में जगह पक्की कर ली है. 

Social Media

भारत चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में पहुंच गया है. सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को रौंदकर टीम इंडिया ने फाइनल में जगह पक्की कर ली है. भारत ने रविवार को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया पर चार विकेट से जीत के बाद चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में प्रवेश किया. भारत को विराट कोहली के 84 और श्रेयस अय्यर ने 45 रनों की पारी खेली. 

चैम्प‍ियंस ट्रॉफी 2025 का दूसरा सेमीफाइनल मैच न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका के बीच खेला जाएगा. चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल अब 9 मार्च को दुबई में खेला जाएगा. भारत के साथ फाइनल में कौन खेलेगा वो इस मैच के बाद तय होगा. 

ऑस्ट्रेलिया से पुराना बदला पूरा

भारत ने आईसीसी के टूर्नामेंट के नॉकआउट में ऑस्ट्रेलिया से पुराना बदला लिया है.  वर्ल्ड कप 2011 के क्वार्टर फाइनल में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई थी. पिछले कई साल से ऑस्ट्रेलिया हमें आईसीसी टूर्नामेंट में जख्म दे चुका है. 

सेमीफाइल में टीम इंडिया ने दमदार प्रदर्शन किया. पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने 265 रनों का टारगेट दिया. ऑस्ट्रेलिया के लिए स्टीव स्मिथ ने 73 और एलेक्स कैरी ने 61 रन बनाए. ट्रेविस हेड ने को भारत के गेंदबाजों ने जल्दी निपटा दिया. वरुण चक्रवर्ती गिल के हाथों हेड को कैच आउट करा दिया.  

विराट कोहली की एक और शानदार इनिंग

टारगेट का पीछा करते हुए टीम इंडिया की शुरुआत भी अच्छी नहीं रही. ओपनर गिल और रोहित शर्मा जल्दी आउट हो गए. टीम ने 43 के स्कोर पर ही 2 विकेट गंवा दिए थे. फिर विराट कोहली जम गए और श्रेयस अय्यर के साथ मिलकर 91 रनों की साझेदारी की. हालांकि विराट कोहली एक और शतक से चूक गए और 84 रन बनाकर आउट हो गए.