हारे तो चली जाएगी कप्तानी, खत्म हो जाएगी कहानी, दांव पर रोहित शर्मा का करियर, ऑस्ट्रेलिया को हराने पर ही बच सकती है साख
दुबई में आज भारतीय टीम की जीत और हार कई खिलाड़ियों का करियर निर्धारित करेगी. इसमें भारतीय कप्तान रोहित शर्मा का भी नाम शामिल है.
India Vs Australia Rohit Sharma Champions Trophy: भारत के कप्तान रोहित शर्मा का करियर आखिरी पड़ाव पर है. उनकी कप्तानी भी दांव पर है. न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया से टेस्ट में मिली करारी हार ने उनके भविष्य पर सवालियां निशान लगा दिया है. आज उनके करियर की अग्नि परीक्षा होगा. दुबई के मैदान में हिटमैन को यह परीक्षा पास करनी ही होगी. क्योंकि अगर गलती से भी फेल हो गए तो सबकुछ चला जाएगा. उनकी साख दांव पर लगी है. और साल 2023 में हुए वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल का बदला भी तो बाकी है. सामने हैं कंगारू टीम जो बड़े मैचों में सिर्फ जीत के लिए ही जानी जाती है. कंगारुओं को हराना आसान नहीं होगा. लेकिन टीम इंडिया ने इसकी पूरी तैयार कर ली है.
दुबई में होने वाले चैंपियंस ट्रॉफी के इस पहले सेमीफाइनल मुकाबले में टीम इंडिया को सिर्फ जीत चाहिए. जीत के अलावा और कुछ नहीं. भले ही इस मैच को जीतना आसान नहीं होने वाला है. हमने इस बार भी 2023 वनडे वर्ल्ड कप की तरह खेला है. जैस वनडे विश्व कप में बिना एक भी मैच हारे सीधा फाइनल में प्रवेश किया था. कुछ इसी तरह चैंपियंस ट्रॉफी में भी योग बना है. इस बार सेमीफाइनल में सामने आस्ट्रेलिया है. ऐसे में अगर ऑस्ट्रेलिया को हरा दिया तो फाइनल या तो साउथ अफ्रीका से होगा या फिर न्यूजीलैंड से. और इन दोनों टीमों के खिलाफ इंडिया का रिकॉर्ड शानदार है.
दांव पर लगी रोहित शर्मा की कप्तानी और करियर
आज होने वाले भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के इस मुकाबले में रोहित शर्मा की सिर्फ कप्तानी ही दांव पर नहीं लगी है. उनका करियर भी खत्म हो सकता है. ऑस्ट्रेलिया से बीजीटी में मिली करारी हार के बाद बात यहां तक आ गई थी रोहित शर्मा चैंपियंस ट्रॉफी के बाद संन्यास ले सकते हैं. चैंपियंस ट्रॉफी के बाद ही भारत नए कप्तान के बारे में विचार करेंगे. लेकिन आज अगर इंडिया जीतकर फाइनल में पहुंचती है और फाइनल जीतती है तो शायद कुछ सालों के लिए कप्तान की तलाश पर रोक लग जाएगा और हो सके तो रोहित कुछ साल और खेल सकें.
रोहित शर्मा के अलावा रविंद्र जडेजा के लिए भी करो या मरो जैसी स्थिति है. उनका करियर भी दांव पर है. चैंपियंस ट्रॉफी के बाद कई बड़े खिलाड़ी या तो रिटायरमेंट ले सकते हैं या फिर टीम से ड्रॉप किए जा सकते हैं.
इस साल 30 अप्रैल को भारतीय कप्तान रोहित शर्मा 38 साल के हो जाएंगे. ऐसे में बहुत कम ही संभावना है कि वह 2027 के वनडे वर्ल्ड कप का हिस्सा हो. लेकिन अगर टीम अच्छा परफॉर्म करती है तो शायद बात बन भी जाए और वह इसी तरह अगले वनडे विश्व कप तक भारत की कप्तानी करते रहे.
चैंपियंस ट्रॉफी का पहला सेमीफाइनल आज यानी मंगलवार को दोपहर 2 बजकर 30 मिनट से शुरू होगा.