भारतीय क्रिकेट टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5वें टी20 मुकाबले में जीत दर्ज करने के बाद पांच मैचों की श्रंखला को 4-1 से जीत लिया है. भारत ने इस मैच में 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 160 रन बनाए थे. इसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया की टीम 154 रन ही बना सकी.
अर्शदीप सिंह ने अंतिम ओवर में मैथ्यू वेड के सामने 10 रन डिफेंड करके कमाल किया. इस सीरीज में रवि बिश्नोई भारत के स्टैंडआउट प्लेयर साबित हुए. उन्होंने 4 ओवर में 29 रन देकर 2 विकेट हासिल किए.
बिश्नोई ने इस मैच में पहले ही ओवर में ट्रेविस हेड को आज चलता कर दिया। बिश्नोई ने इस सीरीज में अधिकतर मौकों पर पहले ही ओवर में विकेट हासिल किया है. रवि बिश्नोई ने पहले और दूसरे T20 मैच में भी पहले ही ओवर में विकेट हासिल किया। इसके अलावा उन्होंने चौथे और पांचवें T20 इंटरनेशनल मुकाबले में भी पहले ही ओवर में विकेट लिया।
इस तरह से बिश्नोई सिर्फ एक मुकाबले में ही पहले ओवर में ही विकेट नहीं हासिल कर सके। बिश्नोई ने पहले मुकाबले में चार ओवर में 54 रन देकर एक विकेट लिया था। उसके बाद उन्होंने चारों ओवर में 32 रन देखकर तीन विकेट लिए। इसके बाद वे सीरीज में वापस मुड़कर पीछे नहीं पलटे। तीसरे मुकाबले में चार ओवर में 32 रन देकर 2 विकेट लिए। अगले दो मैचों में भी चार-चार ओवर का कोटा पूरा करने के बाद उन्होंने 17 रन देकर एक और 29 रन देकर दो विकेट लिए।
बिश्नोई भारत के T20 वर्ल्ड कप प्लेन का एक अहम हिस्सा बनने जा रहे हैं। भारत ने युजवेंद्र चहल को पहले ही अपनी टीम से बाहर किया हुआ है और बिश्नोई के लिए रास्ता साफ है। इस सीरीज में बिश्नोई ने चार मैचों में 96 रन देकर 7 विकेट लिए जिसमें उनका औसत 19.29 रहा। वे लीडिंग विकेट टेकर रहे.