India vs Australia ODI Series: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मोहाली के आईएस बिंद्रा स्टेडियम में तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला होने जा रहा है. ये मैच वर्ल्ड कप से पहले होने वाली अंतिम तैयारी का आगाज है. भारत ने रोहित, विराट, हार्दिक जैसे अहम खिलाड़ियों को रेस्ट दिया है जिसके चलते केएल राहुल पहले दो वनडे में कप्तान की भूमिका में हैं.
इन दो मैचों में श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, रविचंद्रन अश्विन, वाशिंगटन सुंदर के पास अपने जलवे दिखाने का पर्याप्त मौका होगा. रोहित की गैर मौजूदगी में ईशान किशन बैक-अप ओपनर भी है और उनके गिल के साथ साझेदारी करने की संभावना है। जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और मोहम्मद शमी तीनों वनडे के लिए उपलब्ध हैं. अक्षर पटेल उपलब्ध नहीं हैं.
वहीं ऑस्ट्रेलिया की टीम में भी पैट कमिंस की वापसी हुई है. साथ ही मार्नस लाबुशेन वर्ल्ड कप की योजना में वापस आ गए हैं। ग्लेन मैक्सवेल टखने की चोट के कारण दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज से चूक गए थे. उन्हें विश्व कप की तैयारी के लिए मोहाली में आराम दिया जा सकता है। ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने पुष्टि की है कि मिशेल स्टार्क पहले वनडे में नहीं खेलेंगे। टीम प्रबंधन की नजरें एडम जम्पा पर होंगी.
भारत- शुभमन गिल, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (कप्तान, विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, रविचंद्रन अश्विन, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज
ऑस्ट्रेलिया- डेविड वॉर्नर, मिशेल मार्श, स्टीव स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, कैमरून ग्रीन, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), मार्कस स्टोइनिस, सीन एबॉट, पैट कमिंस (कप्तान), जोश हेजलवुड, एडम जांपा
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला वनडे मैच मोहाली में खेला जाएगा. इस मैच में बहुत सारे रन बनने की उम्मीद है, क्योंकि यहां की पिच सपाट है. मोहाली में चार साल से अधिक समय में कोई वनडे मैच नहीं हुआ है, लेकिन यहां होने वाले टी20 मैचों के लिए मिलने वाली सपाट पिच रही है. पिछले पांच वनडे मैचों में, तेज गेंदबाजों (43) ने स्पिनरों (22) की तुलना में अधिक विकेट लिए हैं. लेकिन गेंदबाज कम किफायती भी रहे हैं. मौसम गर्म और आसमान साफ रहने की उम्मीद है.
दोनों टीमों में कई विश्व स्तरीय खिलाड़ी हैं, इसलिए यह एक रोमांचक मैच होने की उम्मीद है.