India Vs Australia Third Test Gaba Border Gavaskar Trophy Travis Head: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच गाबा में बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का तीसरा मुकाबला खेला जा रहा है. ऑस्ट्रेलिया इस समय मजबूत स्थिति में है. ट्रेविस हेड ने फिर से शतक जड़कर टीम इंडिया की मुश्किलें बढ़ा दी है. उनके साथ बैटिंग कर रहे स्टीव स्मिथ ने भी अर्धशतक जड़ दिया है. गाबा में जारी तीसरे टेस्ट के बीच BCCI ने एक बड़ा निर्णय लिया है. तीन तेज़ गेंदबाजों—मुकेश कुमार, नवदीप सैनी, और यश दयाल—को भारतीय टीम से रिलीज कर दिया गया है. इन खिलाड़ियों को अब भारत वापस भेजा जा रहा है, जहां वे आगामी विजय हजारे ट्रॉफी में खेलेंगे.
BCCI ने मुकेश कुमार, नवदीप सैनी, और यश दयाल को ब्रिस्बेन टेस्ट के बीच टीम से बाहर करने का निर्णय लिया है. यह तीनों खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया में भारतीय टीम के बैकअप सदस्य के तौर पर मौजूद थे, लेकिन अब उन्हें विजय हजारे ट्रॉफी के लिए वापस भारत भेजा जा रहा है. विजय हजारे ट्रॉफी 21 दिसंबर से शुरू हो रही है, और ये खिलाड़ी अब अपनी घरेलू टीमों के लिए प्रदर्शन करेंगे.
गाबा में इस समय स्टीव स्मिथ और ट्रेविस हेड का तूफान जारी है. दूसरे टेस्ट मैच में भी ट्रेविस हेड ने शानदार शतक जड़ा था और गाबा में शतक जड़कर उन्होंने इस पीचे पर अपने रनों के सूखे को खत्म कर दिया है. ट्रेविस हेड गाबा की पिच पर इससे पहले की तीन पारियों में लगातार शून्य पर आउट हुए थे.
इन तीनों खिलाड़ियों में से कोई भी खिलाड़ी भारत की मुख्य टेस्ट टीम का हिस्सा नहीं था. वे सभी सिर्फ बैकअप गेंदबाजों के तौर पर ऑस्ट्रेलिया गए थे. नवंबर में भारत ए टीम के साथ मुकेश कुमार और नवदीप सैनी ऑस्ट्रेलिया पहुंचे थे, जबकि यश दयाल को दक्षिण अफ्रीका के टी-20 सीरीज के बाद अचानक ऑस्ट्रेलिया बुलाया गया था.
मुकेश कुमार ने हाल ही में भारत ए टीम के लिए शानदार प्रदर्शन किया था. भारत ए और ऑस्ट्रेलिया ए के बीच हुई चार दिवसीय सीरीज में मुकेश ने दो मैचों में 11 विकेट लेकर सबसे अधिक विकेट चटकाए थे. वह इस सीरीज में पांच विकेट हॉल लेने वाले इकलौते भारतीय गेंदबाज रहे थे. हालांकि, उनके शानदार प्रदर्शन के बावजूद उन्हें मुख्य भारतीय टेस्ट टीम में शामिल नहीं किया गया, जो उनके लिए एक बड़ा झटका था.
मुकेश कुमार ने 2023 में वेस्टइंडीज दौरे पर अपना टेस्ट डेब्यू किया था, और अब तक उन्होंने भारत के लिए तीन टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 7 विकेट हासिल किए. उनका आखिरी टेस्ट मैच इंग्लैंड के खिलाफ इस साल की शुरुआत में हैदराबाद में खेला गया था.
तीनों गेंदबाज अब विजय हजारे ट्रॉफी में खेलते हुए नजर आएंगे, जो कि एक प्रमुख घरेलू वनडे टूर्नामेंट है. इस टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन करके ये खिलाड़ी भारतीय क्रिकेट टीम में अपनी जगह बनाने की उम्मीद करेंगे. विजय हजारे ट्रॉफी के दौरान उनके प्रदर्शन पर चयनकर्ताओं की नजरें होंगी, और यदि वे अच्छा करते हैं, तो उन्हें भविष्य में भारत की मुख्य टीम में वापस शामिल किया जा सकता है.