भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रहे बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया अब तक भारत पर दबाव बनाने में सफल रहा है. आज मैच के दूसरे दिन लंच ब्रेक तक ऑस्ट्रेलियाई टीम 474 रन बनाकर ऑलआउट हो गई. इसके बाद अपनी पहली पारी में बल्लेबाजी कर रही उत्तर भारतीय टीम ने अपना विकेट जल्दी गंवा दिया.
विराट का शानदार कवर ड्राइव
भारत के लिए यशस्वी जायसवाल और कप्तान रोहित शर्मा की सलामी जोड़ी कुछ खास नहीं कर पाई और रोहित शर्मा 5 गेंदों में 3 रन बनाकर पैट कमिंस की गेंद पर बोलैंड को कैच थमा बैठे. इसके बाद बल्लेबाजी करने आए केएल राहुल ने यशस्वी जायसवाल के साथ मिलकर कुछ देर तक पारी को संभाले रखा, लेकिन यशस्वी जायसवाल इस दौरान टिक नहीं पाए और 42 गेंदों में सिर्फ 24 रन बनाकर पैट कमिंस की गेंद पर बोल्ड हो गए.
Poetry in motion! 🤌@imVkohli's cover drive = Thing of beauty! 😍#AUSvINDOnStar 👉 4th Test, Day 2 | LIVE NOW! | #ToughestRivalry #BorderGavaskarTrophy pic.twitter.com/5sylyqwsbz
— Star Sports (@StarSportsIndia) December 27, 2024
इसके बाद बल्लेबाजी करने आए विराट कोहली ने मिशेल स्टार्क की गेंद पर शानदार कवर ड्राइव लगाया. फिलहाल खबर लिखे जाने तक भारतीय टीम ने 2 विकेट के नुकसान पर 82 रन बना लिए हैं. सबसे ज्यादा रन यशस्वी जायसवाल ने यानी 38 बनाए हैं. 52.78 की स्ट्राइक रेट से खेल रहे विराट ने अब तक 37 गेंदों पर 19 रन बनाए हैं. इस दौरान विराट कोहली ने एक चौका भी लगाया है. विराट ने मिशेल स्टार्क की गेंद पर शानदार कवर ड्राइव लगाया है.