India Vs Australia Champions Trophy Semi Final Live Streaming: आईसीसी मिनी वर्ल्ड कप यानी चैंपियंस ट्रॉफी समापन की ओर अग्रसर कर रहा है. मंगलवार को इस इवेंट का पहला सेमीफाइनल खेला जाएगा. पहले सेमीफाइनल में एक ओर नीली जर्सी में हिटमैन की आर्मी होगी तो दूसरी ओर पीली जर्सी में कंगारुओं की टीम होगा. इस मुकाबले में जो बाजी मारेगा वह चैंपियंस ट्रॉफी हासिल करने के एक कदम और करीब पहुंच जाएगा. यानी फाइनल में एंट्री मिल जाएगा. कुछ भी कहिए यह मुकाबला बहुत ही रोचक और रोमांचक होने वाला है. तो इस रोचक और रोमांचक मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग और लाइव टेलीकॉस्ट कहां देखा जाए.
चैंपियंस ट्रॉफी का पहला सेमीफाइनल मंगलवार 4 मार्च को दुबई के इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. यह मैच दोपहर 2:30 बजे से शुरू होगा. जबकि टॉस के लिए दोनों टीम के कप्तान 2 बजे मैदान पर आएंगे.
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मंगलवार को होने वाले पहले सेमीफाइनल मैच की लाइव स्ट्रीमिंग जियो हॉटस्टार पर देखी जा सकती है. जियो हॉटस्टार के वेब और मोबाइल ऐप पर इस मैच का लाइव स्ट्रीम लुत्फ उठाया जा सकता है.
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 सेमीफाइनल का लाइव टेलीकॉस्ट स्टार स्पोर्ट्स 1, स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी, स्टार स्पोर्ट्स 2 और स्पोर्ट्स 18 वन चैनल पर किया जाएगा.
भारत: रोहित शर्मा (C), शुबमन गिल (VC), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मोहम्मद। शमी, अर्शदीप सिंह, रवींद्र जड़ेजा, वरुण चक्रवर्ती.
ऑस्ट्रेलिया: स्टीव स्मिथ (कप्तान), सीन एबॉट, एलेक्स कैरी (विकेट कीपर), कूपर कोनोली, बेन ड्वार्शिस, नाथन एलिस, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, आरोन हार्डी, ट्रैविस हेड, जोश इंग्लिस (विकेट कीपर), स्पेंसर जॉनसन, मार्नस लाबुशेन, ग्लेन मैक्सवेल, तनवीर संघा, एडम जम्पा.