menu-icon
India Daily

India vs Australia 2nd Test LIVE Score: भारत ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का किया फैसला, आर अश्विन समेत ये खिलाड़ी प्लेइंग इलेवन में शामिल

India vs Australia 2nd Test LIVE Score: भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने दूसरे टेस्ट में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. यह मैच एडिलेड ओवल, एडिलेड में खेला जा रहा है. पांच मैचों की इस टेस्ट सीरीज़ में भारत 1-0 से आगे है. पहले टेस्ट में पर्थ में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 295 रनों से हराया था, जिसके बाद ऑस्ट्रेलियाई मीडिया और पूर्व खिलाड़ियों ने टीम की आलोचना की थी.

India vs Australia LIVE Score 2nd Test Pink Ball Match Day 1

India vs Australia 2nd Test LIVE Score: भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने दूसरे टेस्ट में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. यह मैच एडिलेड ओवल, एडिलेड में खेला जा रहा है. पांच मैचों की इस टेस्ट सीरीज में भारत 1-0 से आगे है. पहले टेस्ट में पर्थ में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 295 रनों से हराया था, जिसके बाद ऑस्ट्रेलियाई मीडिया और पूर्व खिलाड़ियों ने टीम की आलोचना की थी.

ऑस्ट्रेलिया के लिए सही समय

ऑस्ट्रेलिया के लिए यह मुकाबला वापसी का सुनहरा अवसर है. पहले मैच में करारी हार झेलने के बाद मेज़बान टीम पर प्रदर्शन सुधारने का दबाव है. वही भारत के लिए यह मुकाबला आत्मविश्वास से भरपूर है. रोहित शर्मा और शुभमन गिल जो पहले टेस्ट में नहीं खेले थे, इस बार प्लेइंग इलेवन में शामिल हैं. रोहित ने पुष्टि की है कि वह नंबर 3 पर बल्लेबाजी करेंगे. इस निर्णय के अनुसार, केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल पारी की शुरुआत करेंगे, जबकि विराट कोहली और शुभमन गिल क्रमशः नंबर 4 और 5 पर खेलेंगे.

India vs Australia 2nd Test LIVE Score
India vs Australia 2nd Test LIVE Score

ये है प्लेइंग इलेवन

ऑस्ट्रेलिया: उस्मान ख्वाजा, नाथन मैकस्वीनी, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रैविस हेड, मिचेल मार्श, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), पैट कमिंस (कप्तान), मिचेल स्टार्क, नाथन लायन, स्कॉट बोलैंड.

India vs Australia 2nd Test LIVE Score
India vs Australia 2nd Test LIVE Score

भारत: यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रोहित शर्मा (कप्तान), नितीश रेड्डी, रविचंद्रन अश्विन, हर्षित राणा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज.