India vs Australia 2nd Test LIVE Score: भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने दूसरे टेस्ट में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. यह मैच एडिलेड ओवल, एडिलेड में खेला जा रहा है. पांच मैचों की इस टेस्ट सीरीज में भारत 1-0 से आगे है. पहले टेस्ट में पर्थ में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 295 रनों से हराया था, जिसके बाद ऑस्ट्रेलियाई मीडिया और पूर्व खिलाड़ियों ने टीम की आलोचना की थी.
Also Read
- India vs Australia 2nd Test LIVE Score: भारत ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का किया फैसला, आर अश्विन समेत ये खिलाड़ी प्लेइंग इलेवन में शामिल
- जो रूट और यशस्वी जायसवाल में चल रही जबरदस्त जंग, क्या भारतीय ओपनर पिंक बॉल टेस्ट में करेगा पलटवार
- IND vs AUS, 2nd Test Adelaide Weather Updates: टीम इंडिया की बड़ी मुसीबत, खराब पिच के बाद अब बिगड़ा मौसम, आया नया अपडेट
We are all set for the second match of the Border-Gavaskar Trophy and that's the pitch for the day-night Test in Adelaide.
— BCCI (@BCCI) December 6, 2024
Would you bat first or bowl first? #TeamIndia pic.twitter.com/wF5V2tOfjs
ऑस्ट्रेलिया के लिए सही समय
ऑस्ट्रेलिया के लिए यह मुकाबला वापसी का सुनहरा अवसर है. पहले मैच में करारी हार झेलने के बाद मेज़बान टीम पर प्रदर्शन सुधारने का दबाव है. वही भारत के लिए यह मुकाबला आत्मविश्वास से भरपूर है. रोहित शर्मा और शुभमन गिल जो पहले टेस्ट में नहीं खेले थे, इस बार प्लेइंग इलेवन में शामिल हैं. रोहित ने पुष्टि की है कि वह नंबर 3 पर बल्लेबाजी करेंगे. इस निर्णय के अनुसार, केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल पारी की शुरुआत करेंगे, जबकि विराट कोहली और शुभमन गिल क्रमशः नंबर 4 और 5 पर खेलेंगे.
ये है प्लेइंग इलेवन
ऑस्ट्रेलिया: उस्मान ख्वाजा, नाथन मैकस्वीनी, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रैविस हेड, मिचेल मार्श, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), पैट कमिंस (कप्तान), मिचेल स्टार्क, नाथन लायन, स्कॉट बोलैंड.
भारत: यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रोहित शर्मा (कप्तान), नितीश रेड्डी, रविचंद्रन अश्विन, हर्षित राणा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज.