Australian journalist made explosive statement on Virat Kohli: भारतीय क्रिकेट के सुपरस्टार विराट कोहली के बारे में ऑस्ट्रेलियाई मीडिया नेटवर्क 'नाइन स्पोर्ट्स' के पत्रकार टोनी जोन्स ने विवादित बयान दिया है, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जोन्स ने कोहली को 'बदमाश' और 'बुली' (गुंडा) करार दिया, जिसके बाद यह मामला काफी सुर्खियों में आ गया है. इस बयान के बाद कोहली के साथ हुई एक घटना ने जमकर विवाद उठाया, जिसमें उन्होंने एक महिला पत्रकार को फटकार लगी.
यह घटना मेलबर्न एयरपोर्ट पर उस समय हुई जब भारतीय क्रिकेट टीम वहां पहुंची थी. विराट कोहली ने कुछ कैमरा मैन पर आरोप लगाया कि वे उनके बच्चों की बिना अनुमति के वीडियो बना रहे थे. इसके बाद कोहली ने इन कैमरेमैनों से कहा कि वे ऐसा करना बंद करें. इसके बाद एक महिला पत्रकार के साथ कोहली की तकरार भी सामने आई, जिसमें कोहली ने महिला पत्रकार से अपनी नाराजगी जाहिर की.
टोनी जोन्स ने इस पूरे मामले पर अपनी राय देते हुए कोहली को निशाना बनाया. जोन्स ने 3AW रेडियो पर कहा, "कोहली को इस बात पर नाराजगी थी कि कैमरे उनकी तरफ तल्लीन थे, जबकि वह एक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट सुपरस्टार हैं." उन्होंने कहा, "आप खुद को इतना अहम क्यों मानते हो? कैमरे तो आपके ऊपर होंगे ही, आप जो नामी खिलाड़ी हैं."
Tony Jones has labelled Indian cricketer Virat Kohli a “bully”, after an “unsavoury” incident at Melbourne Airport yesterday. 👀
— 3AW Melbourne (@3AW693) December 20, 2024
EYEWITNESS 👉 https://t.co/pgqbzIGICy pic.twitter.com/So80PWx2FK
जोन्स ने आगे कहा, "जब कोहली ने तीन लोगों के सामने महिला पत्रकार को यह कहकर डांटा, 'तुम्हें कोई परेशानी नहीं होनी चाहिए, ये लड़की है,' तो यह एक बदमाशी की मिसाल थी. विराट, तुम तो बस एक बदमाश हो." पत्रकार ने यह भी आरोप लगाया कि कोहली ने महिला पत्रकार को लगभग धमकाते हुए उसे बुरी तरह से लताड़ा. जोन्स का कहना था कि महिला पत्रकार की ऊंचाई भी काफी कम थी और कोहली का इस तरह से व्यवहार करना एक अत्याचार था.