IND vs AUS Playing XI: पिंक बॉल टेस्ट में कौन करेगा ओपन? केएल राहुल या रोहित शर्मा, अश्विन की होगी वापसी

IND vs AUS Playing XI: रोहित शर्मा और शुभमन गिल प्लेइंग-11 के परमानेंट मेंबर्स रहे हैं. पहले टेस्ट में पडिक्कल और जुरेल को खेलने का मौका मिलेगा. दूसरे टेस्ट में शुभमन नंबर-3 पर खेल सकते हैं. रोहित नंबर-5 पर उतर सकते हैं. नंबर-4 पर विराट कोहली और नंबर-6 पर ऋषभ पंत होंगे. वहीं सीनियर ऑफ स्पिनर आर अश्विन की वापसी हो सकती है.

Social Media
Gyanendra Sharma

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का दूसरा मैच एडिलेड में खेजा जाएगा. ये एक डे-नाइट मैच हो दो पिंग बॉल से खेला जाएगा. पहला टेस्ट जीतने के बावजूद भारत अपनी प्लेइंग-11 में ऑस्ट्रेलिया से ज्यादा बदलाव करेगा. हालांकि कप्तान रोहित शर्मा के लौटने एक बदलाव के संभावना बन रही है. 

कप्तान रोहित शर्मा अपने दूसरे बच्चे के जन्म के बाद टीम के साथ जुड़ चुके हैं. वहीं, शुभमन गिल ने इंजरी से रिकवरी कर ली है. दोनों ही प्लेयर दूसरा टेस्ट खेलेंगे. रोहित शर्मा अगर ओपन करते हैं तो केएल राहुल किस पॉजिशन पर खेलेंगे? या रोहित शर्मा मीडिल ऑर्डर में आने का फैसला लेते हैं. अगर ऐसा होता है तो राहुल और यशस्वी जायसवाल ओपन करते नजर आएंगे. 

रोहित-गिल की वापसी

रोहित शर्मा और शुभमन गिल प्लेइंग-11 के परमानेंट मेंबर्स रहे हैं. पहले टेस्ट में पडिक्कल और जुरेल को खेलने का मौका मिलेगा. दूसरे टेस्ट में शुभमन नंबर-3 पर खेल सकते हैं.  रोहित नंबर-5 पर उतर सकते हैं. नंबर-4 पर विराट कोहली और नंबर-6 पर ऋषभ पंत होंगे. वहीं सीनियर ऑफ स्पिनर आर अश्विन की वापसी हो सकती है, जो पिछले टेस्ट में वाशिंगटन सुंदर की जगह नहीं खेल पाए थे . 2020 में आखिरी डे-नाइट टेस्ट के दौरान एडिलेड में अश्विन के बेहतरीन रिकॉर्ड को देखते हुए यह एक सीधा बदलाव होगा.

भले ही भारत ने 2020 में अपने सबसे कम टेस्ट स्कोर (36 ऑल आउट) पर हार का सामना किया, लेकिन अश्विन ने मैच में पांच विकेट लेकर भारत के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज के रूप में उभरे, जिसे ऑस्ट्रेलिया ने आठ विकेट से जीता. भारत में जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज के बाद तीसरे तेज गेंदबाज के स्थान के लिए हर्षित राणा और आकाश दीप के बीच टॉस-अप भी हो सकता है. 

भारत की संभावित प्वेइंग XI: केएल राहुल, यशस्वी जयसवाल, शुबमन गिल, विराट कोहली , रोहित शर्मा (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), आर अश्विन, नितीश कुमार रेड्डी, आकाश दीप/हर्षित राणा, जसप्रित बुमरा, मोहम्मद सिराज.

ऑस्ट्रेलिया की संभावित प्लेइंग:  उस्मान ख्वाजा, नाथन मैकस्वीनी, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ , ट्रैविस हेड, मिशेल मार्श , एलेक्स केरी (विकेट कीपर), पैट कमिंस (कप्तान), मिशेल स्टार्क, नाथन लियोन, स्कॉट बोलैंड.