IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के शानदार फॉर्म में चल रहे बल्लेबाज ट्रैविस हेड ने बुधवार को फिटनेस टेस्ट पास कर लिया और बॉक्सिंग डे टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलियाई प्लेइंग 11 में अपनी जगह बरकरार रखी है. यह घोषणा मेजबान टीम ने मेलबर्न में बॉक्सिंग डे टेस्ट के एक दिन पहले की. कप्तान पैट कमिंस ने इस टेस्ट से पहले ग्यारह खिलाड़ियों की घोषणा करते हुए दो अपेक्षित बदलावों की पुष्टि की.
हेड ने हाल ही में ब्रिसबेन में तीसरे टेस्ट के दौरान क्वाड स्ट्रेन का सामना किया था, जिससे उनकी फिटनेस पर संदेह जताए जा रहे थे. हालांकि, गुरुवार को मेलबर्न में क्रिसमस डे ट्रेनिंग सेशन के दौरान आयोजित फिटनेस टेस्ट में वह पूरी तरह से फिट साबित हुए. इस फिटनेस टेस्ट में अलग अलग रनिंग अभ्यास शामिल थे, जिन्हें हेड ने सफलतापूर्वक पास किया.
कप्तान पैट कमिंस ने हेड की फिटनेस को लेकर साफ किया कि उन्हें कोई चिंता नहीं है. उन्होंने कहा, 'ट्रैव खेलने के लिए तैयार है, वह खेलेगा. उसने आज और कल कुछ अंतिम काम किए हैं, लेकिन उसकी चोट को लेकर कोई चिंता नहीं है. वह पूरी तरह से फिट होकर खेलेगा.' इसके अलावा, कमिंस ने यह भी बताया कि हेड ने हाल ही में नेट सेशन में हिस्सा लिया है और अगर मैच के दौरान फील्डिंग करते समय उन्हें असुविधा महसूस होती है, तो टीम उन्हें प्रबंधित करेगी.
हेड इस सीरीज में अब तक सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे हैं. उन्होंने अपनी पांच पारियों में 81.80 की औसत से 409 रन बनाए हैं, जिसमें दो शतक शामिल हैं. इस प्रदर्शन ने उन्हें बल्लेबाजी चार्ट में टॉप जगह दिलाई है. कमिंस ने हेड के फॉर्म को लेकर कहा, 'ऐसा लगता है कि पिछले 12 महीनों से वह शानदार फॉर्म में हैं और वह इसी फॉर्म में बने हुए हैं. वह गेंद को बहुत सफाई से मार रहे हैं. आप देख सकते हैं कि वह पहली गेंद से ही विपक्षी टीम पर दबाव बना देते हैं. मुझे अच्छा लग रहा है कि वह हमारी टीम में है.'
ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच खेले जा रहे पांच टेस्ट मैचों की सीरीज अब तक तीन मैचों के बाद 1-1 से बराबरी पर है. भारत ने पर्थ में पहले टेस्ट में 295 रनों से जीत हासिल की, जबकि ऑस्ट्रेलिया ने एडिलेड में गुलाबी गेंद से खेले गए टेस्ट में 10 विकेट से जीत हासिल की है. ब्रिसबेन में तीसरा टेस्ट ड्रॉ रहा, जिससे दोनों टीमों के बीच मुकाबला और भी रोमांचक हो गया है.
मेलबर्न टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन में कुछ बदलाव किए गए हैं. सैम कोंस्टास नेथन मैकस्वीनी की जगह पदार्पण करेंगे, जबकि तेज गेंदबाज स्कॉट बोलैंड चोटिल जोश हेजलवुड की जगह ग्यारह में लौट आए हैं.
ऑस्ट्रेलियाई XI: उस्मान ख्वाजा, सैम कोंस्टास, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रैविस हेड, मिच मार्श, एलेक्स कैरी (विकेट कीपर), पैट कमिंस (कप्तान), मिशेल स्टार्क, नाथन लियोन, स्कॉट बोलैंड