India Vs Australia Champions Trophy 2025 Semifinal: 2 मार्च को भारत और न्यूजीलैंड के बीच हुए चैंपियंस ट्रॉफी के आखिरी लीग मुकाबले के बाद यह साफ हो गया कि आखिर सेमीफाइनल में कौन सी टीम किससे भिड़ेगी. भारत ने न्यूजीलैंड को 44 रनों से हराकर टेबल टॉप किया. ग्रुप ए की टेबल टॉपर इंडिया और ग्रुप बी की नंबर दो टीम ऑस्ट्रेलिया के बीच दुबई में सेमीफाइनल का मुकाबला खेला जाएगा. इस बड़े मुकाबले से पहले ही कंगारू टीम को एक बड़ा झटका लगा है. टीम के धांसू ओपनर मैथ्यू शॉर्ट टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने उनके रिप्लेसमेंट का भी ऐलान कर दिया है. ऐसे में भारत के लिए एक अच्छा मौका हो सकता है. ऑस्ट्रेलिया के अधिकतर टॉप खिलाड़ी या तो इंजर्ड हैं या फिर चैंपियंस ट्रॉफी में भाग नहीं ले रहे हैं.
ओपनर मैथ्यू शॉर्ट की जगह क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने ऑलराउंडर कूपर कोनोली को चुना है. शायद ही इस खिलाड़ी को 4 मार्च को होने वाले सेमीफाइनल मुकाबले में भारत के खिलाफ प्लेइंग 11 में मौका मिले. आईसीसी की टेक्निकल कमिटि ने ऑस्ट्रेलिया के इस बदलाव को मंजूरी दे दी है. दरअसल, कोई भी टीम बीच में किसी खिलाड़ी को तभी रिप्लेस कर सकती है जो उसे आईसीसी की टेक्निकल कमिटि से मंजूरी मिलती है.
ICC has approved Cooper Connolly's inclusion in the Australian squad after Matt Short was ruled out #ChampionsTrophy
— cricket.com.au (@cricketcomau) March 2, 2025
More: https://t.co/IAGZXiAJCd pic.twitter.com/kaNvWAvkiN
कौन करेगा ट्रेविस हेड के साथ ओपनिंग?
अब 4 मार्च को भारत के खिलाफ दुबई में होने वाले सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया की ओर से ट्रैविस हेड के साथ जैक फ्रेजर ओपनिंग करते दिख सकते हैं. फ्रेजर के अलावा ऑस्ट्रेलिया के पास एरोन हार्डी के रूप में एक और विकल्प मौजूद है. अब यह तो मंगलवार को ही पता चल पाएगा कि आखिर कंगारू टीम का बैटिंग लाइनअप कैसे होगा. कौन पारी की शुरुआत करेगे.
मैथ्यू शॉर्ट की जगह रिप्लेसमेंट के तौर पर चुने गए कपूर कोनोली ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 3 ODI और एक टेस्ट मैच खेला है. इस दौरान उनके बल्ले से कुल 14 रन निकले हैं. मैथ्यू शॉर्ट को अफगानिस्तान के खिलाफ हुए आखिरी लीग मुकाबले में चोट लगी थी.