'हम इंडिया को हरा...', मैच से पहले कंगारू कप्तान ने दे दिया बड़ा बयान, अब हार जाएगी टीम इंडिया?
Ind Vs Aus: भारत और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 24 जून को सुपर 8 का मुकाबला खेला जाएगा. इस मुकाबले को लेकर दोनों टीमें तैयार हैं. ऑस्ट्रेलिया को यह मुकाबला जीतना बहुत ही जरूरी है. अफगानिस्तान से करारी हार मिलने के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं. मैच से पहले कंगारू कप्तान मिशेल मार्श ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि हम हार हार में भारत को हराना होगा. दबाव में हमारी टीम टॉप प्रदर्शन करने में माहिर है.
Ind Vs Aus: आईसीसी टी20 विश्व कप के सुपर 8 में भारतीय टीम अपने 2 मुकाबले खेल चुकी है. दोनों में टीम इंडिया विजयी रही है. वहीं, भारत के साथ ग्रुप 1 में शामिल ऑस्ट्रेलिया की मुश्किलें बढ़ सकती है. ऑस्ट्रेलिया को को अफगानिस्तान ने हराकर सुपर 8 के प्वाइंट टेबल में में बड़ा उलटफेर कर दिया है. इस उलटफेर के चलते ऑस्ट्रेलिया की टीम नंबर दो पर आ गई है. टीम इंडिया नंबर वन पर काबिज है. अब भारत और ऑस्ट्रेलिया सुपर 8 का अपना आखिरी मुकाबला एक दूसरे के खिलाफ 24 जून को खेलेंगे. टीम इंडिया के खिलाफ इस मुकाबले से पहले कंगारू टीम के कप्तान ने बड़ा बयान दे दिया है.
ऑस्ट्रेलिया के कप्तान मिशेल मार्श ने कहा है कि उनकी टीम दबाव में अच्छा प्रदर्शन करती है. इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि वह भारत के खिलाफ होने वाले मुकाबले में दमदार वापसी करेंगे. यानी अगर टीम इंडिया कंगारुओं से मैच हारती है तो उसके लिए थोड़ा मुश्किल हो जाएगी.
टीम इंडिया के लिए क्यों जरूरी है ये मैच?
भारतीय टीम अगर ऑस्ट्रेलिया को हराकर सेमीफाइनल में पहुंचती है और अगर सेमीफाइनल के दिन बारिश हो जाती है तो उसका सेमीफाइनल में पहुंचना आसान रहेगा. क्योंकि रिजर्व डे न होने की वजह से सुपर 8 में अच्छा प्रदर्शन करने वाली टीम को फाइनल का टिकट मिल जाएगा.
अफगानिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया को सुपर 8 के मुकाबले में 21 रनों से हराकर इतिहास रचा है. यह अफगानी टीम की कंगारुओं पर पहली टी 20 जीत थी. भारत के खिलाफ मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई टीम को न सिर्फ मैच जीतना होगा बल्कि अपने नेट रन रेट को अच्छा करना होगा.
'हम इंडिया को हराएंगे'
भारत के खिलाफ मैच को लेकर ऑस्ट्रेलिया के कप्तान मिशेल मार्श ने कहा -"हमारी टीम को टीम इंडिया के खिलाफ हर हार में जीत दर्ज करनी होगी. हमारी टीम का इतिहास रहा है कि हम दबाव में बेहतरीन प्रदर्शन करते हैं. हमें खुद पर यकीन हैं. "
उन्होंने आगे कहा कि हम सब कुछ भूलकर आगे बढ़ेंगे और भारत के खिलाफ हर हाल में मैच जीतने की कोशिश करेंगे. हमारी टीम बेस्ट खिलाड़ियों से भरी है.