टीम इंडिया को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियंस के फाइनल में पहुंचने के लिए मौजूदा सीरीज में बेहतर प्रदर्शन करना होगा. भारत पर्थ टेस्ट मैच में जीत हासिल करने के बाद एडिलेड टेस्ट हार चुकी है. ब्रिसेबेन टेस्ट को तीन दिन हो गए हैं और भारत गाबा की तेज पिच में हाफ रहा है. तीसरे दिन बारिश का दखल न होता तो टीम इंडिया की हालत और पतली हो सकती थी. ऐसे में सवाल आपके मन में भी आ रहा होगा अगर ये टेस्ट मैच बारिश की वजह ड्रॉ हो जाता है तो क्या भारत WTC के फाइनल में पहुंच पाएगी. इस समय डब्ल्यूटीसी फाइनल 2025 के लिए भारत, साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया में जंग चल रही है.
साउथ अफ्रीका एक टेस्ट जीतकर फाइनल में पहुंचेगा
साउथ अफ्रीका चांस फाइनल में पहुंचने के सबसे ज्यादा हैं और वो प्वाइंट्स टेबल पर टॉप पर है. साउथ अफ्रीका को पाकिस्तान के खिलाफ घरेलू मैदान में दो टेस्ट खेलने हैं. वहीं भारत के साथ बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के अंतर्गत कंगारु भारत के साथ पांच मैचों की सीरीज खेल रहे हैं. इसके बाद कंगारुओं को श्रीलंका के खिलाफ दो और टेस्ट खेलने हैं.
भारत की हालत खराब
ब्रिसबेन टेस्ट की बात करें तो अभी दो दिन का खेल बचा है. ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 445 रन बनाए हैं. वहीं स्टंप के समय भारत का स्कोर 51 रन पर चार विकेट रहा. ब्रिसबेन टेस्ट में अगले दो दिन भी बारिश का असर पड़ने की संभावना बहुत ज्यादा है. ऐसे में ये टेस्ट ड्रॉ की तरफ बढ़ता दिख रहा है. अगर ऐसा होता है तो टीम
इंडिया के पास सिडनी और मेलबर्न में अगले दो टेस्ट बचे हैं.
ब्रिसबेन टेस्ट में नतीजा न आने पर भारत का क्या होगा?
अगर ब्रिसबेन टेस्ट में कोई नतीजा नहीं आता है तो भारत को लगातार तीसरी बार डब्ल्यूटीसी फाइनल में पहुंचने के लिए अपने अगले दो टेस्ट मैच जीतने होंगे ताकि किसी और टीम पर निर्भर न रहना पड़े. अगर इंडिया 2-1 से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की मौजूदा टेस्ट सीरीज जीतती है तो श्रीलंका को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ क्लीन स्वीप से बचना होगा. तभी भारत के लिए संभावना बनेंगी. वहीं अगर भारत 2-2 से कंगारुओं के खिलाफ सीरीज बराबरी पर खत्म करते हैं तो श्रीलंका को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज 1-0 या 2-0 से जीतनी होगी.
भारत को सीरीज में दिखाना होगा दम
अगर टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की सीरीज 1-1 से खत्म करती है तो श्रीलंका को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ड्रॉ या फिर उसे सीरीज में हराना होगा. तब भारत WTC के फाइनल में पहुंच सकती है. वहीं अगर श्रीलंका किसी भी अंतर से ऑस्ट्रेलिया से हारती है तो भारत वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल से बाहर हो जाएगा.