IND vs AUS: मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) पर खेले जा रहे बॉक्सिंग डे टेस्ट में भारतीय टीम के सीनियर बल्लेबाज विराट कोहली और ऑस्ट्रेलिया के युवा डेब्यूटेंट सैम कोंस्टास के बीच तीखा मुकाबला देखने को मिला. मैच के दौरान कोहली और कोंस्टास का आपस में कंधा टकराते भी दिखा जिससे माहौल थोड़ा सा गरमा गया.
19 साल के सैम कोंस्टास, जो ऑस्ट्रेलिया के चौथे सबसे कम उम्र के टेस्ट डेब्यूटेंट हैं, ने भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को अपनी बल्लेबाजी से परेशान कर दिया. कोंस्टास ने बुमराह की लाइन और लेंथ को बिगाड़ने के लिए रैंप शॉट का बार-बार इस्तेमाल किया. हालांकि कुछ प्रयासों में वे चूके, लेकिन अपनी साहसिक बल्लेबाजी के जरिए उन्होंने कई बाउंड्री हासिल कीं. जब भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने फील्डिंग में बदलाव कर फील्डरों को पीछे भेजा, तो कोंस्टास ने मैदान पर ग्राउंड शॉट्स खेलकर रन बटोरे. उनकी रणनीति ने बुमराह और भारतीय गेंदबाजी आक्रमण को कड़ी चुनौती दी.
ओवर के दौरान कैमरों में दिखाया गया कि विराट कोहली ने कोंस्टास को कड़ी नजरों से देखा और एक मौके पर दोनों के कंधे टकराते भी साफ देखें जा सकते हैं. कोहली की यह हरकत सोशल मीडिया और क्रिकेट एक्सपर्ट्स के बीच चर्चा का विषय बन गई है. माना जा रहा है कि अंपायर या मैच रेफरी कोहली को इसके लिए आधिकारिक चेतावनी दे सकते हैं.
Virat Kohli and Sam Konstas exchanged a heated moment on the MCG. #AUSvIND pic.twitter.com/QL13nZ9IGI
— cricket.com.au (@cricketcomau) December 26, 2024
कोंस्टास की बल्लेबाजी ने यह साबित किया कि ऑस्ट्रेलियाई युवा खिलाड़ियों में दबाव झेलने की क्षमता है. दूसरी ओर, भारतीय गेंदबाजों ने उन्हें आउट करने के लिए नई रणनीति अपनाई. बुमराह ने उनकी कमजोरी को पहचानते हुए गेंद की गति और लेंथ में बदलाव किया, लेकिन कोंस्टास ने अपना शानदार प्रदर्शन करते हुए भारतीय आक्रमण का डटकर सामना किया.
क्रिकेट एक्सपर्ट का मानना है कि कोहली जैसे सीनियर खिलाड़ी को मैदान पर संयम दिखाना चाहिए. कोंस्टास को लेकर कोहली का आक्रामक रिएक्शन टीम की रणनीति को प्रभावित कर सकता है. हालांकि, यह भी सच है कि कोहली का यह रवैया उन्हें अपनी टीम के लिए प्रेरणा देने का तरीका भी हो सकता है.
मैच के इस रोमांचक चरण में, दोनों टीमें एक-दूसरे को चुनौती दे रही हैं. भारतीय गेंदबाज कोंस्टास के विकेट को अहम मान रहे हैं, जबकि ऑस्ट्रेलियाई टीम इस युवा खिलाड़ी पर भरोसा कर रही है.