India vs Australia, 5th Test: ऋषभ पंत ने SCG में मचाया धमाका, वीडियो देखें कैसे जड़ा साल का पहला छक्का
सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (SCG) पर चल रहे भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांचवें टेस्ट मैच में ऋषभ पंत ने धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए इतिहास रच दिया. साल 2025 में किसी भारतीय खिलाड़ी द्वारा जड़ा गया पहला छक्का पंत के नाम दर्ज हो गया.
India vs Australia, 5th Test: सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (SCG) पर चल रहे भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांचवें टेस्ट मैच में ऋषभ पंत ने धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए इतिहास रच दिया. साल 2025 में किसी भारतीय खिलाड़ी द्वारा जड़ा गया पहला छक्का पंत के नाम दर्ज हो गया.
ऋषभ पंत ने दिया बड़ा बयान
इस यादगार पल के बाद पंत ने कहा, "SCG पर छक्का मारना एक सपना था, और मैं खुश हूं कि मैंने टीम के लिए योगदान दिया." उनके इस छक्के ने न सिर्फ भारतीय फैंस को उत्साहित किया, बल्कि मैच का रुख भी बदल दिया.
क्या है मैच का माहौल
मैच के शुरुआती ओवरों में दोनों टीमों के गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया, लेकिन जब पंत क्रीज पर आए, तो खेल का नजारा ही बदल गया. उन्होंने आते ही अपने आक्रामक खेल का प्रदर्शन करते हुए गेंदबाजों पर दबाव बना दिया. ऋषभ पंत का यह छक्का क्रिकेट के इतिहास में खास बन गया है, क्योंकि यह 2025 का पहला ऐसा मौका है जब किसी भारतीय बल्लेबाज ने अंतरराष्ट्रीय टेस्ट मैच में छक्का लगाया है.
SCG का यह मैदान पंत की इस उपलब्धि का गवाह बना, और क्रिकेट प्रेमियों के लिए यह पल यादगार बन गया. फिलहाल, टी ब्रेक तक भारत ने 4 विकेट खोकर 107 रन बना लिए हैं. पंत ने 80 गेंदों में 1 छक्के और 3 चौके की मदद से 32 रन बनाए हैं. जडेजा ने अब तक 53 गेंदों में 11 रन बनाया है.