IND vs AUS: नाथन लायन ने रविचंद्रन अश्विन का रिकॉर्ड तोड़कर रचा इतिहास, टेस्ट क्रिकेट में ये कारनामा करने वाले सातवें गेंदबाज बने
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रही बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का चौथा मैच भारत हार गया. इसके साथ ही भारत वर्ल्ड चैंपियनशिप की राह से बाहर हो सकता है. अब आने वाले समय में भारत के लिए वर्ल्ड चैंपियन कप खेलना मुश्किल है. लेकिन इस मैच में ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाज नाथन लायन ने भारत के सबसे सफल स्पिनर और ऑलराउंडर रविचंद्रन अश्विन के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है.
Nathan Lyon: वैसे तो टेस्ट क्रिकेट में स्पिन गेंदबाजों का प्रदर्शन हमेशा से ही खास चर्चा का विषय रहा है. इस श्रेणी में भारत के रविचंद्रन अश्विन और ऑस्ट्रेलिया के नाथन लियोन ने अपनी-अपनी टीमों के लिए शानदार योगदान दिया है. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रही बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का चौथा मैच भारत हार गया.
इसके साथ ही भारत वर्ल्ड चैंपियनशिप की राह से बाहर हो सकता है. अब आने वाले समय में भारत के लिए वर्ल्ड चैंपियन कप खेलना मुश्किल है. लेकिन इस मैच में ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाज नाथन लायन ने भारत के सबसे सफल स्पिनर और ऑलराउंडर रविचंद्रन अश्विन के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है.
हाल ही में भारत के सबसे सफल स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने अपने टेस्ट करियर से संन्यास ले लिया है. लेकिन उन्होंने कई रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं. रविचंद्रन अश्विन ने अपने करियर में भारतीय टीम को कई मैच जिताए हैं.
WTC में सबसे ज़्यादा विकेट
- रविचंद्रन अश्विन (भारत) – 195
- पैट कमिंस (ऑस्ट्रेलिया) – 195
- नाथन लियोन (ऑस्ट्रेलिया) – 195
- मिशेल स्टार्क (ऑस्ट्रेलिया) – 162
- जसप्रीत बुमराह (भारत) – 154
ऑस्ट्रेलिया के लिए ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम है नाथन
उनकी विविधतापूर्ण गेंदबाजी और परिस्थितियों के अनुसार जल्दी से जल्दी ढलने की क्षमता ने उन्हें दुनिया के सबसे खतरनाक स्पिन गेंदबाजों में से एक बना दिया है. अश्विन न केवल विकेट लेते हैं, बल्कि उनकी गेंदबाजी में लगातार दबाव बनाने की कला भी उन्हें खास बनाती है.नाथन लियोन को ऑस्ट्रेलिया में 'ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम' (GOAT) स्पिनर कहा जाता है. अश्विन और लायन की तुलना पहले से ही होती आई है, लेकिन अब नाथन लियोन उनसे आगे निकल गए है.
टेस्ट में सबसे ज्यादा विकेट
- मुथैया मुरलीधरन (श्रीलंका) – 800
- शेन वॉर्न (ऑस्ट्रेलिया) – 708
- जेम्स एंडरसन (इंग्लैंड) – 704
- अनिल कुंबले (भारत) – 619
- स्टुअर्ट ब्रॉड (इंग्लैंड) – 604
- ग्लेन मैक्ग्राथ (ऑस्ट्रेलिया) – 563
- नाथन लियोन (ऑस्ट्रेलिया) – 538
- रविचंद्रन अश्विन (भारत) – 537
- कोर्टनी वॉल्श (वेस्टइंडीज) – 519
Also Read
- IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया की मेलबर्न में की शानदार वापसी, टीम इंडिया को हराकर सीरीज के साथ WTC फाइनल की तरफ मजबूती से बढ़ी
- Most Test cricket: रविचंद्रन अश्विन और नाथन लायन ने लिए 537 टेस्ट विकेट, बराबरी पर पहुंचे दोनों दिग्गज
- Bell-Switching Game: DSP ने पूरी दुनिया को लगाया बेल-स्विचिंग का चस्का, पाकिस्तान के बाबर आजम ने अपनाया टोटका, वीडियो में देखें फिर क्या हुआ?