IPL 2025

IND vs AUS: भारत के खिलाफ स्मिथ ने वो कारनामा किया जो लारा-हेडन-मियादाद-संगकारा जैसे धांसू बल्लेबाज़ भी नहीं कर पाए, देखें वीडियो

स्टीव स्मिथ ने मेलबर्न में चौथे टेस्ट के दूसरे दिन की सुबह के सत्र में कुछ बेहतरीन स्ट्रोक-प्ले के साथ 34वां टेस्ट शतक और भारत के खिलाफ लगातार दूसरा शतक बनाया.

IND vs AUS: स्टीव स्मिथ ने मेलबर्न में चौथे टेस्ट के दूसरे दिन की सुबह के सत्र में कुछ बेहतरीन स्ट्रोक-प्ले के साथ 34वां टेस्ट शतक और भारत के खिलाफ लगातार दूसरा शतक बनाया. वही दूसरी ओर ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस अपने अर्धशतक से सिर्फ एक रन से चूक गए. दोनों ने मिलकर ऑस्ट्रेलिया को 400 रन के पार पहुंचाया.

मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर बॉक्सिंग डे के दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया ने खेल के कुछ समय में दबदबा बनाए रखा. 454/7 के स्कोर पर ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा भारी है, लेकिन भारत भी पीछे नहीं है. जसप्रीत बुमराह ने पहले ही तीन विकेट ले लिए हैं और दूसरी नई गेंद से खेलने के लिए बेताब हैं, ऐसे में भारत इस ऑस्ट्रेलियाई पारी को जल्दी से जल्दी समेटने के लिए उत्सुक होगा.

 

बुमराह के शुरुआती दिन के तीन विकेटों ने भारत को खेल में वापसी करने में मदद की, लेकिन सैम कोंस्टास (60), उस्मान ख्वाजा (57), मार्नस लाबुशेन (72) और स्टीव स्मिथ के अर्द्धशतकों की बदौलत ऑस्ट्रेलिया फिर भी दिन को अच्छी स्थिति में समाप्त करने में सफल रहा.