IND VS AUS: ऑस्ट्रेलिया के टेस्ट मैच इतिहास में कभी नहीं हुआ ऐसा, नया रिकॉर्ड जानकर चौंक जाएंगे आप

भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने एक बार फिर साबित कर दिया कि क्यों उन्हें दुनिया के सबसे खतरनाक गेंदबाजों में गिना जाता है. बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया के एलेक्स कैरी को अपनी एक शानदार डिलीवरी से क्लीन बोल्ड कर दिया. यह गेंद इतनी सटीक थी कि कैरी के पास जवाब देने का कोई मौका नहीं बचा. इस मैच की दूसरी पारी में कैरी ने 7 गेंद में केवल 2 रन बनाए. 

IND vs AUS 4th Test Day5: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रहे चौथे टेस्ट मैच के आज अंतिम दिन भारत के बल्लेबाज अपनी दूसरी पारी खेलने उतरे है. ऐसे में अभी खबर लिखने तक भारतीय टीम 3 विकेट के नुकसान पर महज 33 रन बना पाई है, ऐसे में आज और सबसे बड़ा रिकॉर्ड इस बॉक्सिंग टेस्ट में बना है. 

दरअसल, भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इस मैच में एक और रिकॉर्ड बना है, MCG के इतिहास में टेस्ट मैच देखने के लिए इतनी बड़ी भीड़ कभी नहीं जुटी. खेल के इतिहास में ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट मैच के लिए सबसे बड़ी भीड़, 350,534 जो आज के मैच में रही. भले ही भारत ने अपना 3 महत्वपूर्ण विकेट खो दिया हूं , लेकिन टेस्ट क्रिकेट अभी भी पूरे जोश में है और जीवंत है.

मैच का क्या है हाल 

इस पूरे सीरीज में जसप्रीत बुमराह ने भारत के लिए सबसे अच्छा प्रदर्शन किया है. बुमराह ने अपने टेस्ट कैरियर का 200 विकेट भी इसी सीरीज में पूरा किया है. मैच में अभी तक भारत के ओपनर यशस्वी जायसवाल टिके हुए है. भारत के तरफ से अभी तक के सबसे अच्छा प्रदर्शन की बात करें तो यशस्वी जायसवाल ने 83 गेंद में 16.87 की स्ट्राइक रेट से 14 रन बनाया है. वही कप्तान रोहिति शर्मा 40 गेंद में 9 रन बना कर पवेलियन चले गए है. वही पिछले मैच में भारत के लिए 24 रन बनाने वाले केएल राहुल इस बार 0 पर आउट हो गए.