India vs Australia 4th Test: बॉक्सिंग डे टेस्ट में भारत दो स्पिनरों के साथ उतरेगा, जानें प्लेइंग इलेवन में किसकी होगी एंट्री कौन होगा बाहर?
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्ऱॉफी सीरीज का चौथा मैच 26 दिंसबर से मेलबर्न में खेला जाएगा. बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच में टीम इंडिया अपनी प्लेइंग इलेवन में बड़े बदलाव कर सकते हैं. पांच मैचों की सीरीज के अब तक खेले जा चुके तीन टेस्ट मैचों की बात करूं तो दोनों टीमें एक-एक टेस्ट मैच जीत चुकी है.
India vs Australia 4th Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्ऱॉफी सीरीज का चौथा मैच 26 दिंसबर से मेलबर्न में खेला जाएगा. बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच में टीम इंडिया अपनी प्लेइंग इलेवन में बड़े बदलाव कर सकते हैं. पांच मैचों की सीरीज के अब तक खेले जा चुके तीन टेस्ट मैचों की बात करूं तो दोनों टीमें एक-एक टेस्ट मैच जीत चुकी है. ब्रिसबेन के गाबा टेस्ट मैच में बारिश ने जमकर खलल डाला. हालांकि भारत के लिहाज से ये अच्छा साबित हुआ क्योंकि टीम इंडिया गाबा में मुश्किल में थी.
इस टेस्ट मैच के बाद भारत की तरफ से दूसरे सफल टेस्ट गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन ने संन्यास का ऐलान कर दिया था. ऐसे में भारत उनका रिप्लेसमेंट खोजने की तैयारी में जुट गया है. मेलबर्न टेस्ट में इसकी झलक दिख सकती है. टीम इंडिया इस टेस्ट मैच में वांशिगटन सुंदर को मौका दे सकती है. मेलबर्न टेस्ट मैच में जीत हासिल कर टीम इंडिया ट़्रॉफी अपने नाम रखना चाहेगा.
प्लेइंग इलेवन में होंगे बड़े बदलाव
मेलबर्न टेस्ट में 90000 दर्शकों के शामिल होने की उम्मीद हैं. टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में बदलाव के साथ रोहित शर्मा फिर से अपने पुराने बैटिंग ऑर्डर पर लौट सकते हैं. वो यशस्वी जायसवाल के साथ ओपनिंग कर सकते हैं. केएल राहुल नंबर तीन पर खेल सकते है, जो शुभमन गिल की जगह है. पिछले दो टेस्ट मैच से रोहित मिडिल ऑर्डर पर खेल रहे थे. शुभमन गिल ऐसे में मिडिल ऑर्डर पर बैटिंग कर सकते हैं.
नीतीश कुमार रेड्डी की होगी छुट्टी
नीतीश कुमार रेड्डी ने बैट ऑर बॉल से इस सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया है. फिर भी वांशिगटन सुंदर की प्लेइंग इलेवन में वापसी होने की वजह से वो टीम से बाहर हो सकते हैं. रविद्र जडेजा का प्लेइंग इलेवन में खेलना तय है. बल्ले से उन्होंने गाबा में अच्छा प्रदर्शन किया था. ऐसे में शुभमन गिल अगर प्लेइंग इलेवन में नहीं खेलते तो नीतीश रेड्डी को मौका मिल सकता है.
बल्लेबाजी में गहराई चाहती है टीम इंडिया
भारत मेलबर्न टेस्ट में बल्लेबाजी में गहराई चाहती है. इस दौरे में पांच इनिंग में से तीन इनिंग में भारतीय टीम 200 रनों के अंदर निपट गई है. भारत दो स्पिनरों के साथ इस मैच में उतर सकती है. यहां के पिच के दूसरे तीसरे दिन बाद धीमा होने की आशंका है. रविंद्र जडेजा और वाशिंगटन सुंदर दो स्पिनरों के तौर पर टीम इंडिया में खेलेंगे ऐसे संकेत रोहित शर्मा ने दिए थे. जसप्रीत बुमराह, आकाशदीप सिंह और मोहम्मद सिराज तेज गेंदबाजी की कमान संभालेंगे.
टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग इलेवन
भारत
यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रोहित शर्मा (कप्तान), रवींद्र जड़ेजा, वॉशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमरा, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप.
ऑस्ट्रेलिया
उस्मान ख्वाजा, सैम कोनस्टास, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रेविस हेड, मिचेल मार्श, एलेक्स कैरी, पैट कमिंस (कप्तान), मिचेल स्टार्क, नेथन लियोन, स्कॉट बोलैंड.
Also Read
- IND vs AUS 4th Test Live Streaming: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच, लाइव स्ट्रीमिंग कब और कहां देखें
- IND vs AUS: बॉक्सिंग डे टेस्ट में रोहित शर्मा करेंगे ओपनिंग, 2 स्पिनरों के साथ उतरेगी भारत, कंगारुओं को हराने के लिए रचा चक्रव्यूह
- IND vs AUS: बॉक्सिंग डे टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम में दो बदलाव, भारत का सबसे बड़ा ‘दुश्मन’ फिट, देखें प्लेइंग XI