menu-icon
India Daily

IND vs AUS: मेलबर्न टेस्ट में ब्लैक ऑर्म बैंड पहने दिखी टीम इंडिया, पूर्व पीएम मनमोहन सिंह को दी ऐसे श्रद्धांजलि

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथे टेस्ट मैच के दूसरे दिन भारतीय टीम एक अनोखे बैंड के साथ नजर आई. इस दौरान सभी भारतीय खिलाड़ियों ने अपने हाथों पर काली पट्टी बांधी हुई थी. सभी भारतीय खिलाड़ियों ने इस तरह पूर्व पीएम मनमोहन सिंह को श्रद्धांजलि दी.र्न टेस्ट में ब्लैक ऑर्म बैंड पहने दिखी टीम इंडिया, पूर्व पीएम मनमोहन सिंह को दी ऐसे श्रद्धांजलि

 india vs australia

India vs Australia 4th Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथे टेस्ट मैच के दूसरे दिन भारतीय टीम एक अनोखे बैंड के साथ नजर आई. इस दौरान सभी भारतीय खिलाड़ियों ने अपने हाथों पर काली पट्टी बांधी हुई थी. सभी भारतीय खिलाड़ियों ने इस तरह पूर्व पीएम मनमोहन सिंह को श्रद्धांजलि दी.


क्या है मैच का हाल 

स्टीव स्मिथ ने मेलबर्न में चौथे टेस्ट के दूसरे दिन की सुबह के सत्र में कुछ बेहतरीन स्ट्रोक-प्ले के साथ 34वां टेस्ट शतक और भारत के खिलाफ लगातार दूसरा शतक बनाया. वही दूसरी ओर ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस अपने अर्धशतक से सिर्फ एक रन से चूक गए. दोनों ने मिलकर ऑस्ट्रेलिया को 400 रन के पार पहुंचाया. भारत के कप्तान रोहित शर्मा का मोहम्मद सिराज से शुरुआत करने और फिर एक ओवर बाद ही उनकी जगह जसप्रीत बुमराह को लाने का भ्रमित करने वाला फैसला कई लोगों को हैरान कर गया. बुमराह के शुरुआती दिन के तीन विकेटों ने भारत को खेल में वापसी करने में मदद की, लेकिन सैम कोंस्टास (60), उस्मान ख्वाजा (57), मार्नस लाबुशेन (72) और स्टीव स्मिथ के अर्द्धशतकों की बदौलत ऑस्ट्रेलिया फिर भी दिन को अच्छी स्थिति में समाप्त करने में सफल रहा.