menu-icon
India Daily

IND vs AUS 4th Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच कितने बजे से होगा शुरू, जानें हर सेशन की टाइमिंग

ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच टेस्ट मैचों की सीरीज चल रही है. अब तक तीन मैच खेले जा चुके हैं. अब चौथा मैच 26 दिसंबर 2024 को मेलबर्न में खेला जाएगा. बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच में टीम इंडिया अपनी प्लेइंग इलेवन में बड़े बदलाव कर सकते हैं. पांच मैचों की सीरीज के अब तक खेले जा चुके तीन टेस्ट मैचों की बात करूं तो दोनों टीमें एक-एक टेस्ट मैच जीत चुकी है.

India vs Australia

India vs Australia 4th Test Match: ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच टेस्ट मैचों की सीरीज चल रही है. अब तक तीन मैच खेले जा चुके हैं. अब चौथा मैच 26 दिसंबर 2024 को मेलबर्न में खेला जाएगा. बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच में टीम इंडिया अपनी प्लेइंग इलेवन में बड़े बदलाव कर सकते हैं. पांच मैचों की सीरीज के अब तक खेले जा चुके तीन टेस्ट मैचों की बात करूं तो दोनों टीमें एक-एक टेस्ट मैच जीत चुकी है.

इस मैच का समय अन्य मैचों से काफी अलग होने वाला है. यह मैच तीन सेशन में खेला जाएगा. इस मैच का प्लेइंग टाइम 5:00 है. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज अब अपने चौथे टेस्ट में पहुंच गई है. यह मैच 26 दिसंबर 2024 से मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) पर खेला जाएगा. टीम इंडिया ने इस मैच में अपनी प्लेइंग इलेवन में बड़ा बदलाव किया है. शुभमन गिल को बाहर कर कप्तान रोहित शर्मा को नई भूमिका दी गई है.

क्या होगा मैच का समय

बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच का टॉस भारतीय समय के अनुसार सुबह 4:30 बजे होगा. यह मैच 3 सेशन में खेला जाएगा. जिसमें पहला सेशन सुबह 5:00 बजे से 7:00 बजे तक चलेगा. लंच ब्रेक सुबह 7:00 बजे से 7:40 बजे तक रहेगा. दूसरा सेशन सुबह 7:40 बजे शुरू होगा और 9:40 बजे तक चलेगा. इसके बाद टी ब्रेक सुबह 9:40 बजे से 10:00 बजे तक चलेगा. फिर दिन का आखिरी और तीसरा सेशन सुबह 10:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक चलेगा.