IND vs AUS: केएल राहुल बने टीम इंडिया की नई ‘दीवार’, बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में बनाया ‘फेविकल के मज़बूत जोड़’ वाला रिकॉर्ड 

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच के दूसरे दिन भारतीय टीम की शुरुआत बेहद खराब रही. इस दौरान रोहित शर्मा महज 3 रन बनाकर आउट हो गए. रोहित शर्मा कमिंस की गेंद पर बोलैंड को कैच दे बैठे. लेकिन इसके बाद केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल ने पारी को संभाल लिया है.

IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच के दूसरे दिन भारतीय टीम की शुरुआत बेहद खराब रही. इस दौरान रोहित शर्मा महज 3 रन बनाकर आउट हो गए. रोहित शर्मा कमिंस की गेंद पर बोलैंड को कैच दे बैठे. लेकिन इसके बाद केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल ने पारी को संभाल लिया है. राहुल इस सीरीज में 500 गेंदों का सामना करने वाले पहले बल्लेबाज बने हैं. उनकी इस उपलब्धि को क्रिकेट विशेषज्ञ ‘फेविकल के मज़बूत जोड़’ जैसा करार दे रहे हैं, जो यह साबित करता है कि उनकी बल्लेबाजी कितनी टिकाऊ और धैर्यपूर्ण है.

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में राहुल की नई भूमिका

अब तक आक्रामक बल्लेबाज के तौर पर पहचाने जाने वाले केएल राहुल ने इस सीरीज में अपनी तकनीक और धैर्य का शानदार नमूना पेश किया है. उनके नए अंदाज ने भारतीय टीम को मुश्किल हालात में संभलने का मौका दिया है. राहुल ने अपने धैर्य और लयबद्ध बल्लेबाजी से साबित कर दिया है कि वह टीम के लिए 'नई दीवार' बन सकते हैं. पूर्व भारतीय कप्तान राहुल द्रविड़ की शैली से प्रेरित दिख रहे केएल राहुल की इस पारी पर क्रिकेट जगत में जमकर चर्चा हो रही है. विशेषज्ञों का मानना है कि राहुल की यह पारी बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के इतिहास में मील का पत्थर साबित होगी.

रिकॉर्ड की झलक

500 गेंदों का सामना करना केवल एक आंकड़ा नहीं है, यह राहुल के अद्भुत धैर्य और तकनीकी कौशल का प्रतीक है. उनकी यह उपलब्धि भारतीय क्रिकेट के इतिहास में लंबे समय तक याद की जाएगी.