Melbourne Weather Report IND vs AUS 4th Test: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के चौथे टेस्ट के पहले दिन (26 दिसंबर) मेलबर्न में गर्म और बादलों से घिरा मौसम खिलाड़ियों की कड़ी परीक्षा लेगा. Accuweather.com के अनुसार, गुरुवार को मौसम गर्म और तेज़ हवाओं के साथ बादलों से घिरा रहेगा. इसके साथ ही यह चेतावनी भी दी गई है कि अत्यधिक गर्मी होने की सम्भावना है.
किसको मिलेगा ज्यादा फायदा
मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) की पिच पर 2-3 दिन पहले तक हल्की घास देखी गई थी, जिससे यह अटकलें लगाई जा रही हैं कि भारतीय बल्लेबाजों को परेशान करने के लिए एक बार फिर उछाल भरी पिच तैयार की जा सकती है. हालांकि, पिच क्यूरेटर ने कहा है कि नई गेंद के नरम होने के बाद पिच बल्लेबाजी के लिए अनुकूल होती है.
स्पिनरों को मदद नहीं
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने दो स्पिनरों के साथ खेलने की संभावना से इंकार नहीं किया है, लेकिन क्यूरेटर ने स्पष्ट किया कि MCG की पिच स्पिन के लिए अनुकूल नहीं है. क्यूरेटर पेज ने कहा कि यहां की पिच टूटती नहीं और स्पिन नहीं करती. पिछले चार-पांच सालों के टेस्ट मैचों में ये सीम-फ्रेंडली रही हैं, और इसमें बदलाव की संभावना नहीं है. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज फिलहाल 1-1 की बराबरी पर है. ऐसे में मेलबर्न टेस्ट का हर पल खिलाड़ियों और फैंस के लिए बेहद रोमांचक होने वाला है.