menu-icon
India Daily

India vs Australia 3rd Test: टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में हो सकते हैं बड़े बदलाव, इन दो खिलाड़ियों की वापसी लगभग तय

भारत और ऑस्ट्रेलिया पांच टेस्ट मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-1 से बराबरी पर है. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के लिहाज से ये सीरीज महत्वपूर्ण है. इस मैच में भारत अपनी प्लेइंग इलेवन में बदलाव कर सकती है.

India vs Australia 3rd Test
Courtesy: X account

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा टेस्ट मैच ब्रिसबेन के गाबा में खेला जाएगा. अपनी बाउंस के लिए जाने जानी वाली पिच में टीम इंडिया के लिए टेस्ट मैच में वापसी करना बहुत बड़ी चुनौती है. बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जाती है. भारत पर्थ टेस्ट में जीत हासिल करने के बाद एडिलेड टेस्ट में हार गई. पेट कमिंस की अगुवाई वाली ऑस्ट्रेलिया टीम का आत्मविश्वास इस समय चरम है. इसकी वजह हैं पिंक बॉल डे नाइट टेस्ट मैच में भारत को 10 विकेट से हराया. 

एडिलेड टेस्ट में हार के बाद भारतीय टीम अपनी प्लेइंग इलेवन में कुछ बदलाव कर सकती है. वहीं ऑस्ट्रेलिया की बात करें तो उसने अपनी प्लेइंग इलेवन का ऐलान पहले ही कर दिया है. टीम इंडिया के खिलाफ दूसरे टेस्ट में खेलने वाले स्कॉट बोलैंड की जगह जोश हेजलवुड को गाबा टेस्ट में शामिल किया गया है. स्कॉट बोलैंड ने 

दूसरे टेस्ट मैच में पांच विकेट लिए थे लेकिन इसके बावजूद जोश हेजलवुड के फिट होने पर उन्हें प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं मिली.

भारत की प्लेइंग इलेवन में होंगे 2 बदलाव!
भारत गाबा टेस्ट में अपनी प्लेइंग इलेवन में दो बदलाव कर सकती है. तेज गेंदबाज हर्षित राणा की जगह आकाशदीप को बतौर तेज गेंदबाज टीम में शामिल किया जा सकता है. नेट्स पर प्रैक्टिस के दौरान इसके संकेत दिखे. दरअसल आकाशदीप ने हर्षित राणा से ज्यादा गेंदबाजी करने के अलावा बल्लेबाजी में भी हाथ आजमाया. हालांकि जिस तरह से ब्रिसबेन में तेज गेंदबाजों को मदद मिलती है. उस स्थिति में भारत चार गेंदबाजों के साथ भी मैदान में उतर सकती है.

अश्विन की जगह वाशिंगटन सुंदर को मिल सकता है मौका
पिछले कुछ समय से अपनी बॉलिंग से विपक्षी टीम की धज्जियां उड़ाने वाले ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर को टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में जगह मिलना लगभग तय है. साल 2021 में गाबा में भारत को मिली जीत के वो हीरो थे. वो भारत के सबसे सफल ऑफ स्पिनर आर अश्विन की जगह ले सकते हैं.तीन साल पहले गाबा में ही 
 वाशिंगटन ने अपना डेब्यू किया था.  बाएं हाथ के इस खिलाड़ी ने  इस टेस्ट में 62 और 22 रन बनाए थे और चार विकेट लिए थे.

भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन
केएल राहुल, यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, रोहित शर्मा (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेट कीपर), वाशिंगटन सुंदर, नीतीश कुमार रेड्डी, आकाश दीप, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज.

ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन
थन मैकस्वीनी, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रैविस हेड, मिशेल मार्श, एलेक्स कैरी, पैट कमिंस (कप्तान), मिशेल स्टार्क, नाथन लियोन, जोश हेजलवुड.