IND vs AUS: बुमराह के आगे उस्मान ख्वाजा हुए ब्लाइंड, क्लीन बोल्ड की वीडियो देखकर आ जाएगा मज़ा
जसप्रीत बुमराह ने एक बार फिर अपनी कातिलाना गेंदबाजी से ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों को चौंका दिया. बुमराह की गेंदों के सामने ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज उस्मान ख़्वाजा पूरी तरह से नज़र आए. बुमराह ने ख़्वाजा को क्लीन बोल्ड करते हुए अपनी गेंदबाजी का जलवा दिखाया, जो क्रिकेट प्रेमियों के लिए एक यादगार पल बन गया.
India vs Australia, 3rd Test Day 5 Live and Reaction: भारत ने अपनी गति से ऑस्ट्रेलिया को चौंका दिया है. जसप्रीत बुमराह और आकाश दीप ने दो-दो विकेट लेकर ऑस्ट्रेलियाई शीर्ष क्रम को ध्वस्त कर दिया है. मोहम्मद सिराज ने स्टीव स्मिथ को आउट किया है. ट्रैविस हेड और एलेक्स कैरी ने मिलकर पारी को संभाला है और ऑस्ट्रेलिया ने 200 से ज़्यादा रनों की बढ़त ले ली है. क्या इस मैच में कोई नतीजा देखने को मिलेगा? साथ ही कई भी बुमराह को नहीं रोक सकता है. बुमराह के आगे उस्मान ख़्वाजा ब्लाइंड हुए. जिसका वीडियो सोशल मीडिया तेजी से वायरल हो रहा है.
बुमराह की कातिलाना गेंदबाजी
बुमराह ने अपनी तेज़ और सटीक गेंदबाजी से ख़्वाजा को पूरी तरह से चकमा दिया. बुमराह ने ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज को एक बेहतरीन यॉर्कर पर क्लीन बोल्ड किया. बुमराह की गेंद इतनी सटीक थी कि ख़्वाजा इसे समझने का कोई मौका नहीं पा सके. उनका बैट भी गेंद को ठीक से नहीं लगा सका और वह बोल्ड हो गए. क्रिकेट के इस रोमांचक पल को देखना निश्चित रूप से किसी भी क्रिकेट प्रेमी के लिए बेहद खास था.
बुमराह बनाया ये रिकॉर्ड
भारत के तेज़ गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया में सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने का रिकॉर्ड अपने नाम किया है. बुमराह ने कुल 52 विकेट हासिल किए हैं, जो भारतीय तेज़ गेंदबाजों में सबसे ज्यादा हैं. उनके शानदार प्रदर्शन की बदौलत भारत ने ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट क्रिकेट में अपना दबदबा कायम रखा है.
ऑस्ट्रेलिया को लगा बड़ा झटका
"बुमराह की गेंद पर लाबुशेन ने पंत को कैच आउट किया!! किनारा लग गया! एक और ढीला शॉट! ऑस्ट्रेलिया ने अपने नंबर 3 से जो कुछ भी देखा है, उससे वे खुश नहीं होंगे. ऑफ स्टंप के बाहर की लेंथ डिलीवरी, पिच से थोड़ी दूर, जैसा कि मैंने पहले बताया और लाबुशेन ने अपने हाथों से गेंद को पकड़ने की कोशिश की, अपने शरीर से दूर गेंद को मारा और गेंद पंत के पास गई. अब, ऑस्ट्रेलिया को बैकफुट पर धकेल दिया गया है."
ऑस्ट्रेलिया में भारत के लिए सबसे ज़्यादा टेस्ट विकेट
- 52 जसप्रीत बुमराह (औसत 17.21)
- 51 कपिल देव (24.58)
- 49 अनिल कुंबले (37.73)
- 40 आर अश्विन (42.42)
- 35 बिशन बेदी (27.51)
Also Read
- IND vs AUS: फॉलोऑन बचाने वाले आकाश दीप ने टीम इंडिया के सबसे बड़े विलेन से क्यों मांगी माफी, देखिए दिलचस्प वीडियो
- क्या किस्मत है! गेंद विकेट में लगी, बेल्स नहीं गिरीं, फिर चिराग गांधी ने ठोक डाला शतक, देखें वीडियो
- Watch: बीच मैदान सुपरमैन बना गेंदबाज, बल्लेबाज के बैट से निकली गेंद को हवा में तैरकर पकड़ा धांसू कैच, Video देख हिल जाएंगे आप