menu-icon
India Daily

IND vs AUS: एडिलेड टेस्ट में रोहित शर्मा ओपनिंग नहीं करेंगे? संजय मांजरेकर ने दिया ये बड़ा बयान

India vs Australia 2nd Test Match:  पर्थ टेस्ट की दूसरी पारी में केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल ने डबल सेंचुरी की साझेदारी की थी. ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि इन दोनों के क्रम से कोई छेड़छाड़ होगी या फिर रोहित शर्मा टीम के लिए अपने नंबर का बलिदान देंगे.  

auth-image
Edited By: Bhoopendra Rai
Sanjay Manjrekar
Courtesy: Twitter

India vs Australia 2nd Test Match:  भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 टेस्ट मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 चल रही है. पहला मुकाबला पर्थ में हुआ, अब दूसरे टेस्ट की बारी है, जो एडिलेड में खेला जाएगा. यह मैच पिंक बॉल से होना है, जिसमें रोहित शर्मा और शुभमन गिल वापसी करने जा रहे हैं.  रोहित शर्मा की वापसी के साथ ही ये सवाल उठ गया है कि वो किस नंबर पर खेलेंगे, क्योंकि उनकी गैरमौजूदगी में केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल ने पर्थ में कमाल किया था और 201 रनों की साझेदारी का महारिकॉर्ड बनाया था.

भारत के पूर्व क्रिकेटर और दिग्गज कमेंटेटर संजय मांजरेकर ने रोहित शर्मा के बैटिंग पोजिशन को लेकर अपनी राय दी है.  संजय मांजरेकर ने ईएसपीएन क्रिकइंफो के हवाले से कहा- क्या हम फिर से मौजूदा वरिष्ठ प्रतिष्ठित खिलाड़ी के कद और उसके आधार पर चलेंगे? मुझे लगता है कि वे सामान्य ज्ञान और वर्तमान वास्तविकता के अनुसार चलेंगे. रोहित शर्मा खुद कप्तान के तौर पर काम करेंगे. इसलिए, मुझे लगता है कि उस दूसरी पारी (पर्थ टेस्ट में) से आपने जो हासिल किया है, उसका अधिकतम लाभ उठाना चाहिए.  संजय के इस बयान से साफ है कि रोहित शर्मा निचले क्रम में खेल सकते हैं.

किस नंबर पर खेल सकते हैं रोहित

संजय मांजरेकर का मानना है कि हिटमैन राहुल-यशस्वी की जोड़ी के साथ छेड़छाड़ नहीं करेंगे और खुद नीचे खेल सकते हैं.  मांजरेकर ने ये भी कहा कि प्रैक्टिस मैच में रोहित ने चौथे नंबर पर बल्लेबाजी कर इसके संकेत भी दे दिए हैं.