'मुझे टीम में कहीं भी फिट', आप किस नंबर पर बैटिंग करेंगे? KL Rahul ने कर दिया खुलासा

India vs Australia 2nd Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच एडिलेड में खेला जाएगा. इस मुकाबले में केएल राहुल किस नंबर पर खेलेंगे? इसे लेकर राहुल ने जवाब दिया है.

Twitter
Bhoopendra Rai

India vs Australia 2nd Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला डे-नाइट पिंक बॉल टेस्ट के रूप में एडिलेड में खेला जाएगा. पहला टेस्ट जीतकर भारत ने सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है. इस मैच में टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में कई अहम बदलाव देखने को मिलेंगे. कप्तान रोहित शर्मा की वापसी के साथ भारत के बल्लेबाजी क्रम में भी फेरबदल होगा. सबसे बड़ा सवाल ये है कि पर्थ टेस्ट की दूसरी पारी में 77 रनों की पारी खेलने वाले केएल राहुल किस नंबर पर खेलेंगे? अब इस सवाल पर खुद राहुल ने जवाब दिया है.



गिल तीसरे नंबर पर खेलेंगे

रोहित शर्मा के अलावा शुभमन गिल की भी दूसरे टेस्ट मैच में वापसी हो रही है. गिल नंबर-3 पर बल्लेबाजी करते हुए दिखाई देंगे.

कौन होगा बाहर?

पहले टेस्ट से रोहित शर्मा और शुभमन गिल बाहर थे, इसलिए प्लेइंग इलेवन में देवदत्त पड्डिकल और ध्रुव जुरेल को मौका मिला था, लेकिन अब इन दोनों के आने से जुरेल-पडिक्कल को बाहर होना पड़ेगा.

एडिलेड टेस्ट में टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग 11

यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, शुभमन गिल, विराट कोहली, रोहित शर्मा (कप्तान), ऋषभ पंत, नीतीश रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और हर्षित राणा.