India vs Australia 2nd Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला डे-नाइट पिंक बॉल टेस्ट के रूप में एडिलेड में खेला जाएगा. पहला टेस्ट जीतकर भारत ने सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है. इस मैच में टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में कई अहम बदलाव देखने को मिलेंगे. कप्तान रोहित शर्मा की वापसी के साथ भारत के बल्लेबाजी क्रम में भी फेरबदल होगा. सबसे बड़ा सवाल ये है कि पर्थ टेस्ट की दूसरी पारी में 77 रनों की पारी खेलने वाले केएल राहुल किस नंबर पर खेलेंगे? अब इस सवाल पर खुद राहुल ने जवाब दिया है.
Question: Rahul, have you been told where you will be going to bat? [RevSportz]
— Johns. (@CricCrazyJohns) December 4, 2024
KL Rahul said "I have been told, but I have also been told not to share it with you".
(Big smile in the media room) pic.twitter.com/Hpwb0mgorc
मैच से पहले केएल राहुल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की, इस दौरान उनसे पूछा गया कि 'राहुल, क्या आपको बताया गया है कि आप कहां बल्लेबाजी करने जा रहे हैं? इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा 'मुझे बताया गया है, लेकिन मुझे यह भी कहा गया है कि मैं इसे आपके साथ साझा न करूं.' राहुल जवाब के दौरान मुस्कुराते दिखे.
केएल राहुल से अगला सवाल किया गया कि 'आप किस बल्लेबाजी क्रम में सहज हैं, ओपनिंग या मध्यक्रम - आप किस क्रम पर खेलना चाहते हैं? इसके जवाब में राहुल ने कहा 'कहीं भी, मैंने पहले भी कहा है, मैं बस प्लेइंग इलेवन में रहना चाहता हूं, मुझे टीम में कहीं भी फिट किया जा सकता है, मैं टीम के लिए खेलना चाहता हूं.'
पर्थ टेस्ट में राहुल-जायसवाल ने किया था कमाल
दरअसल, पहले टेस्ट में रोहित की गैरमौजूदगी में यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल ने ओपनिंग की थी. दोनों ने पर्थ टेस्ट की दूसरी पारी में 201 रनों की रिकॉर्ड साझेदारी की थी. जिससे टीम इंडिया को जीत में मदद मिली. भारत ने वह मैच 295 रनों से अपने नाम किया था. अब माना जा रहा है कि एक बार फिर यही जोड़ी ओपनिंग करेगी और रोहित शर्मा मिडिल ऑर्डर में खेलेंगे.
Question: Rahul, have you been told where you will be going to bat? [RevSportz]
— Johns. (@CricCrazyJohns) December 4, 2024
KL Rahul said "I have been told, but I have also been told not to share it with you".
(Big smile in the media room) pic.twitter.com/Hpwb0mgorc
गिल तीसरे नंबर पर खेलेंगे
रोहित शर्मा के अलावा शुभमन गिल की भी दूसरे टेस्ट मैच में वापसी हो रही है. गिल नंबर-3 पर बल्लेबाजी करते हुए दिखाई देंगे.
कौन होगा बाहर?
पहले टेस्ट से रोहित शर्मा और शुभमन गिल बाहर थे, इसलिए प्लेइंग इलेवन में देवदत्त पड्डिकल और ध्रुव जुरेल को मौका मिला था, लेकिन अब इन दोनों के आने से जुरेल-पडिक्कल को बाहर होना पड़ेगा.
एडिलेड टेस्ट में टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग 11
यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, शुभमन गिल, विराट कोहली, रोहित शर्मा (कप्तान), ऋषभ पंत, नीतीश रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और हर्षित राणा.