India vs Australia: एडिलेड टेस्ट में किस नंबर पर खेलेंगे रोहित शर्मा? हरभजन सिंह ने किया खुलासा
Harbhajan Singh: हरभजन का मानना है कि रोहित या तो ओपनिंग करेंगे या तीसरे नंबर पर खेलेंगे, उन्होंने उन सभी बातों को खारिज कर दिया, जिनमें कहा जा रहा था कि रोहित शर्मा मिडिल ऑर्डर में खेलेंगे.
Harbhajan Singh : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच एडिलेड में 6 दिसंबर से दूसरा टेस्ट शुरू होना है, लेकिन सबसे बड़ा सवाल ये है कि रोहित शर्मा किस नंबर पर बैटिंग करेंगे. बेटे के जन्म के चलते वो पर्थ में नहीं खेले थे, उनकी जगह केएल राहुल ने बढ़िया बैटिंग की थी. इन सवालों के बीच पूर्व भारतीय ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह का बड़ा बयान सामने आया है. हरभजन सिंह को लगता है कि रोहित शर्मा डे-नाइट टेस्ट में शीर्ष क्रम में बल्लेबाजी करेंगे.
दरअसल, रोहित बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले टेस्ट से चूक गए थे, जहां केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल ने दूसरी पारी में 201 रनों की अविश्वसनीय ओपनिंग साझेदारी की थी. भारत ने वह मैच 295 रनों से अपने नाम किया था.
डे-नाइट टेस्ट से पहले हाल ही में समाप्त हुए वार्म-अप गेम में रोहित ऑस्ट्रेलिया के प्रधान मंत्री एकादश के खिलाफ नंबर 4 पर आए, जिससे सभी को दूसरे टेस्ट के लिए रोहित की बल्लेबाजी स्लॉट के बारे में अनुमान लगाना पड़ा.
हरभजन ने पीटीआई से कहा 'मुझे नहीं लगता कि रोहित पांचवें या छठे नंबर पर आएंगे. रोहित या तो यशस्वी जायसवाल के साथ ओपनिंग करेंगे या केएल राहुल तीसरे नंबर पर आएंगे या फिर वह तीसरे नंबर से बाद में बल्लेबाजी नहीं करेंगे.' भज्जी ने आगे कहा 'रोहित के लिए छठा नंबर टीम के हित में नहीं होगा. बल्लेबाजी क्रम में आपके शीर्ष चार खिलाड़ी चार स्तंभ होने चाहिए और शीर्ष पर रोहित जैसे किसी खिलाड़ी का होना और भी अधिक उत्साह प्रदान करेगा.
अश्विन 58 साल के नहीं
हरभजन ने पहले टेस्ट में रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा की जगह वाशिंगटन सुंदर के चयन पर भी टिप्पणी की. उन्होंने इसे एक महत्वपूर्ण फैसला माना. 'टर्बनेटर' ने कहा 'न्यूजीलैंड सीरीज के दौरान वाशिंगटन ने दिखा दिया था कि वह आने वाले दिनों में अश्विन की जगह लेने के लिए तैयार है.' हरभजन सिंह ने कहा 'मुझे नहीं लगता कि 38 साल की उम्र कोई बड़ी उम्र है. वह 58 साल के नहीं हैं, लेकिन हां, इतने सालों के बाद कंधों में थकान और घिसावट होती है, इसलिए जिप थोड़ी कम हो सकती है.'
पाकिस्तान को हाइब्रिड मॉडल पर सहमत होना चाहिए
आगामी ICC चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर चल रहे ड्रामे पर हरभजन ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) से 'हाइब्रिड मॉडल' को स्वीकार करने का आग्रह किया, जिसमें भारत को दुबई में अपने मैच खेलने का प्रस्ताव है.
भज्जी ने कहा 'सभी खिलाड़ियों से पूछें, वे कहेंगे कि वे अबू धाबी या दुबई में खेलने के लिए तैयार हैं. वैसे भी, हम इस तरह के बहुत ज्यादा भारत-पाक मैच नहीं देखते हैं और पाकिस्तान को अपना अहंकार एक तरफ रखकर 'हाइब्रिड मॉडल' पर सहमत होना चाहिए. उन्होंने कहा, 'भारत के लिए सुरक्षा चिंता है और मैं 2022 से यह कह रहा हूं.'