KL Rahul ने दिल जीत लिया, इस शॉट से आपको भी प्यार हो जाएगा, देखें VIDEO
KL Rahul: टीम इंडिया के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल पर्थ टेस्ट में ओपनिंग कर रहे हैं. पहली पारी में उनका बल्ला खामोश था, लेकिन दूसरी पारी में वो अब तक बढ़िया रहे हैं.
KL Rahul: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024 का आगाज हो चुका है. पहला मुकाबला पर्थ में खेला जा रहा है. पहली पारी में 26 रन बनाने वाले केएल राहुल दूसरी इनिंग में बढ़िया दिखे हैं. उन्होंने यशस्वी जायसवाल के साथ मिलकर टीम के लिए बढ़िया शुरुआत दिलाई. दोनों के बीच अब तक 84 रनों की साझेदारी हो चुकी है. इस दौरान दोनों प्लेयर्स ने एक से बढ़कर एक शॉट खेले. दूसरी पारी में उन्होंने पैक कमिंस के खिलाफ खूबसूरत स्ट्रेट ड्राइव लगाया, जिसे देख फैंस खुशी से झूम उठे.
दरअसल, ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ऑस्ट्रेलिया के लिए पारी का 13वां ओवर लाए थे. इस ओवर की तीसरी गेंद पर उन्होंने बेहद सीधा शॉट खेला. गेंद जमीन से सटते-सटते बाउंड्री लाइन से टकराई. इस शॉट में टेस्ट क्रिकेट की झलक दिखी. राहुल ने कलाइयों बढ़िया इस्तेमाल किया, जिसने भी इस शॉट को देखा वो देखते ही रह गया. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस शॉट के वीडियो को फैंस खूब पसंद कर रहे हैं.
दोनों टीमों की प्लेइंग 11
भारत- जसप्रीत बुमराह (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, देवदत्त पडिक्कल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल, नीतीश कुमार रेड्डी, वॉशिंगटन सुंदर, मोहम्मद सिराज, हर्षित राणा.
ऑस्ट्रेलियाः पैट कमिंस (कप्तान), उस्मान ख्वाजा, नाथन मैक्स्वीनी, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रेविस हेड, मिचेल मार्श, एलेक्स कैरी, मिचेल स्टार्क, नाथन लायन, जॉश हेजलवुड.