KL Rahul: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024 का आगाज हो चुका है. पहला मुकाबला पर्थ में खेला जा रहा है. पहली पारी में 26 रन बनाने वाले केएल राहुल दूसरी इनिंग में बढ़िया दिखे हैं. उन्होंने यशस्वी जायसवाल के साथ मिलकर टीम के लिए बढ़िया शुरुआत दिलाई. दोनों के बीच अब तक 84 रनों की साझेदारी हो चुकी है. इस दौरान दोनों प्लेयर्स ने एक से बढ़कर एक शॉट खेले. दूसरी पारी में उन्होंने पैक कमिंस के खिलाफ खूबसूरत स्ट्रेट ड्राइव लगाया, जिसे देख फैंस खुशी से झूम उठे.
Smooth, KL 🤩 pic.twitter.com/d5TRrgbaWK
— Cricbuzz (@cricbuzz) November 23, 2024
मैच का लेखा जोखा...
अगर मैच की बात करें तो भारत ने पहली पारी में 150 रन बनाए और ऑस्ट्रेलिया को 104 रनों पर समेट दिया. टीम इंडिया के लिए जसप्रीत बुमराह ने 5 विकेट लिए. ऑस्ट्रेलिया के लिए मिचेल स्टार्क ने सबसे ज्यादा 26 रन बनाए. इस मैच में अब तक गेंदबाजों का जलवा दिखा है. भारतीय टीम मजबूत पकड़ बना चुकी है.
This version of KL Rahul. 😍👌pic.twitter.com/C34eTewbpJ
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) November 23, 2024
दोनों टीमों की प्लेइंग 11
भारत- जसप्रीत बुमराह (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, देवदत्त पडिक्कल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल, नीतीश कुमार रेड्डी, वॉशिंगटन सुंदर, मोहम्मद सिराज, हर्षित राणा.
ऑस्ट्रेलियाः पैट कमिंस (कप्तान), उस्मान ख्वाजा, नाथन मैक्स्वीनी, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रेविस हेड, मिचेल मार्श, एलेक्स कैरी, मिचेल स्टार्क, नाथन लायन, जॉश हेजलवुड.