IND vs AUS: मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) पर खेले जा रहे बॉक्सिंग डे टेस्ट में 19 साल के ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज सैम कोंस्टास ने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर की धमाकेदार शुरुआत की है. कोंस्टास ने दुनिया के दिग्गज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के खिलाफ निडरता दिखाते हुए रिवर्स-लैप छक्का जड़कर इतिहास रच दिया.
सैम कोंस्टास, जो महज 19 साल और 85 दिन की उम्र में ऑस्ट्रेलिया के लिए डेब्यू करने वाले सबसे कम उम्र के ओपनर बन गए, ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (BGT) 2024-25 के चौथे टेस्ट में अपने इरादे साफ कर दिए. भारत के खिलाफ पहले दिन कोंस्टास ने अपनी साहसी बल्लेबाजी से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया.
ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और कोंस्टास ने पारी की शुरुआत करते हुए जसप्रीत बुमराह का सामना किया. पहले ओवर में उन्होंने संयम दिखाया और कोई रन नहीं बनाया. लेकिन तीसरे ओवर में जब बुमराह ने गेंदबाजी की, तो कोंस्टास ने रिवर्स-स्कूप की कोशिश की, हालांकि वह चूक गए.
WHAT ARE WE SEEING!
— cricket.com.au (@cricketcomau) December 26, 2024
Sam Konstas just whipped Jasprit Bumrah for six 😱#AUSvIND | #PlayOfTheDay | @nrmainsurance pic.twitter.com/ZuNdtCncLO
कोंस्टास ने बुमराह के चौथे ओवर में अपनी हिम्मत और तकनीक का प्रदर्शन करते हुए पहले ही गेंद पर शानदार रिवर्स-रैंप चौका लगाया. इसके बाद उन्होंने बुमराह की अगली ही गेंद पर रिवर्स-लैप छक्का जड़ा, जिससे MCG में दर्शकों का उत्साह चरम पर पहुंच गया. यही नहीं, उन्होंने इस ओवर में एक और चौका जड़कर कुल 16 रन जुटाए, जो बुमराह के लिए सीरीज का सबसे महंगा ओवर साबित हुआ.
कोंस्टास ने अपनी बल्लेबाजी से यह साबित कर दिया कि वह बड़े मंच पर दबाव में खेलने के लिए तैयार हैं. बुमराह जैसे अनुभवी गेंदबाज के खिलाफ इस तरह के शॉट खेलना उनकी मानसिक मजबूती और तकनीकी कौशल को दर्शाता है.
क्रिकेट एक्सपर्ट का मानना है कि कोंस्टास का यह प्रदर्शन ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट के लिए एक नई उम्मीद लेकर आया है. उनकी हिम्मत और तकनीक ने न केवल भारतीय गेंदबाजी आक्रमण को चुनौती दी, बल्कि उन्होंने युवा खिलाड़ियों के लिए एक मिसाल कायम की है.
मैच के पहले दिन कोंस्टास के इस आक्रामक प्रदर्शन ने ऑस्ट्रेलिया को शुरुआती बढ़त दिलाने में मदद की. भारतीय गेंदबाज अब कोंस्टास की आक्रामकता का जवाब देने के लिए नई रणनीतियों पर काम कर रहे हैं.