Ind Vs USA: अमेरिका के न्यूयॉर्क में भारत और अमेरिका के बीच खेले गए टी20 विश्व कप के 25वें मुकाबले में भारत ने जीत दर्ज कर ली है. इस जीत के साथ टीम इंडिया ने सुपर 8 का भी टिकट कटा लिया है. 111 रनों के लक्ष्य को टीम इंडिया ने 18.2 ओवर में हासिल किया. भारत को इस मुकाबले में 5 रन मुफ्त में मिले. दरअसल, अमेरिका के ऊपर 5 रनों की पेनल्टी लगाई थी, जिसके चलते भारत के खाते में 5 रन जुड़े.
क्यों लगी अमेरिका पर पेनल्टी
नियमों के अनुसार अमेरिका के गेंदबाज नियमित समय अंतराल पर ओवर की शुरुआत नहीं कर पाए, जिसके चलते टीम के ऊपर 5 रन की पेनल्टी लगाई गई.
नियमों के अनुसार किसी टीम को एक ओवर खत्म होने के बाद दूसरे ओवर को 60 सेकेंड के अंदर अंदर शुरू करना पड़ता है. अगर कोई टीम पारी में ्3 बार ओवर को शुरू करने में 60 सेकेंड से ज्यादा का समय लगाती है तो उसके ऊपर पेनल्टी लगाई जाती है. 2 बार करने पर माफी दी जाती है लेकिन जैसे ही ओवर शुरू करने में 60 सेकेंड से ज्यादा का समय लगता है तो टीम के ऊपर पेनल्टी लगा दी जाती है.
भारत की ओर से सूर्यकुमार यादव ने इस मुकाबले में अर्धशतक जड़ा. उन्होंने 49 गेंदों पर 50 रनों की पारी खेली. सूर्या ने अपनी पारी में 2 चौके और 2 छक्के लगाए. उनका साथ शिवम दुबे ने दिया. दुबे ने 35 गेंदों पर 31 रनों की पारी खेली. दुबे ने अपनी पारी में 1 चौका और 1 छक्का लगाया.
भारत की ओर से अर्शदीप कौर ने अमेरिकी बल्लेबाजों को तगड़ा घाव दिया. उनकी आग उगलती हुई गेंद अमेरिका के बल्लेबाजों के लिए काल बनी. अर्शदीप ने कसी हुई गेंदबाजी करके भारत के लिए 4 विकेट निकाले. उन्होंने पहले ओवर की पहली ही गेंद पर अमेरिकी ओपनर शायन जहाँगीर को चलता कर दिया.