India vs Afghanistan: पहला मैच जीतने के बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा इंदौर में अफगानिस्तान को मात देकर तीन मैचों की टी20 सीरीज को यहीं पर जीतना चाहेंगे. टीम ऐसे खिलाड़ियों को मौका दे रही है जिनको अभी तक ज्यादा मौके नहीं मिले हैं और साथ ही उनके खेलने के तरीके में नई चीजें आजमा रही है.
इसी के तहत, वाशिंगटन सुंदर ने ना सिर्फ 19वां ओवर डाला, बल्कि पावरप्ले और बीच के ओवरों में भी गेंदबाजी की. जब रवि बिश्नोई का दिन अच्छा नहीं था, तब शिवम दुबे ने कमाल दिखाया. तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर ने भले ही टी20 में सिर्फ एक बार अपने ओवर पूरे किए हों, लेकिन जब उन्होंने पिछले मैच में सिर्फ 9 रन देकर दो ओवर फेंके, तो ऐसा बिल्कुल नहीं लगा!
भारत के लिए एक और चीज काम आई वो थी उनकी अनुभवहीन मध्य क्रम का प्रदर्शन. विराट कोहली की अनुपस्थिति में तिलक वर्मा, दुबे, जितेश शर्मा और रिंकू सिंह ने बल्लेबाजी को संभाला और सुनिश्चित किया कि मैच आखिर तक न जाए. इंदौर के अच्छे बल्लेबाजी वाले मैदान पर उनका फिर से टेस्ट होगा और वे इस चुनौती को कैसे लेते हैं, यह वर्ल्ड कप में भारत की प्लेइंग इलेवन तय करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है.
आखिरकार, भारत के पास टीम को सही रूप देने के लिए सिर्फ दो टी20 मैच बाकी हैं. उसके बाद सिर्फ आईपीएल भरोसे होगा.
अफगानिस्तान के लिए 50 रन की ओपनिंग साझेदारी ने उम्मीद जगाई थी, लेकिन इसकी धीमी रफ्तार ने भारत को दबाव बनाने का मौका दे दिया. मेहमान टीम बल्लेबाजी में थोड़ी ज्यादा तेजी लाने की कोशिश करेगी.
फील्डिंग थोड़ी कमतर रही और राशिद खान की अनुपस्थिति में हाई-प्रोफाइल स्पिन गेंदबाजी भी थोड़ी कमजोर दिखी. क्या यह आईपीएल में इन परिस्थितियों में प्रभावी रहे नूर अहमद को चुनने का रास्ता तैयार कर सकता है? खैर, अब इंदौर में होने वाले दूसरे मैच पर अफगानिस्तान की निगाहें टिकी रहेंगी.
कब होगा: रविवार, 17 जनवरी 2024 रात 7 बजे
कहां होगा: होलकर क्रिकेट स्टेडियम, इंदौर
पिच काफी अच्छी रहेगी जहां बल्लेबाजों को खेलने के लिए जबरदस्त बाउंस मिलेगा. मौसम भी पिछले मैच के मुकाबले काफी सुहाना रहेगा.
इंदौर की पिच बिलकुल सपाट है, गेंदबाजों को परेशान करने के लिए तेज आउटफील्ड और छोटी बाउंड्रीज मौजूद हैं. पिछले साल अक्टूबर में इन्हीं हालात में दक्षिण अफ्रीका के राइली रूसो ने सिर्फ 48 गेंदों में शतक जमाया था. तब मैच में कुल 405 रन बनाए थे.
मौसम की बात करें तो मोहाली में ठंड से तड़प रहे खिलाड़ियों के लिए तो यहां का खुशनुमा और गर्म मौसम किसी ईनाम से कम नहीं!
भारत: विराट कोहली लौट रहे हैं और उनका तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने का अनुमान है. यशस्वी जायसवाल भी फिट होकर वापसी कर सकते हैं और वे शुभमन गिल की जगह ओपनिंग करेंगे.
संभावित 11: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, शिवम दुबे, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार
अफगानिस्तान: नूर अहमद टीम में शामिल हो सकते हैं.
संभावित 11: रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), इब्राहिम जद्रान (कप्तान), रहमत शाह, अजमतुल्लाह उमरजाई, नजीबुल्लाह जद्रान, मोहम्मद नबी, गुलबदीन नायब, करीम जन्नत, फजलहक फारूकी, नवीन-उल-हक, मुजीब उर रहमान