menu-icon
India Daily
share--v1

T20 WC Final में भारत की जीत से बौखलाया पाकिस्तान, प्रशंसकों के लटक गए चेहरे

पाकिस्तान मीडिया में भारत की जीत की चर्चा है, लेकिन मन में मलाल है कि हमारी टीम ऐसा क्यों नहीं खेलती. टीवी से लेकर सोशल मी़डिया प्लेटफॉर्म तक हर जगह पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर भारत का मुबारकबाद दे रहे हैं, साथ ही आईसीसी की आलोचना भी कर रहे हैं. मिर्ची इतनी लगी है कि कुछ भी अनाब-शनाब बक रहे हैं. 

auth-image
India Daily Live
T20 WC
Courtesy: Social Media

भारत ने टी20 वर्ल्ड कप जीत लिया है. रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया ने बारबाडोस में इतिहास रच दिया. फाइनल मुकाबले में साउथ अफ्रीका को 7 रनों से हराया. सांसें रोक देने वाले मैच में भारत ने बाजी मार ली. इस यादगार जीत से जहां हिंदुस्तान में जश्न का माहौल है वहीं पाकिस्तान में मायूसी छाई हुई है. पाकिस्तान में क्रिकेट को चाहने वाले भारत की जीत को पचा नहीं पा रहे हैं. 

पाकिस्तानी मीडिया में छाई मायूसी

पाकिस्तान मीडिया में भारत की जीत की चर्चा है, लेकिन मन में मलाल है कि हमारी टीम ऐसा क्यों नहीं खेलती. टीवी से लेकर सोशल मी़डिया प्लेटफॉर्म तक हर जगह पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर भारत का मुबारकबाद दे रहे हैं, साथ ही आईसीसी की आलोचना भी कर रहे हैं. मिर्ची इतनी लगी है कि कुछ भी अनाब-शनाब बक रहे हैं. 

इससे पहले भी सेमीफाइनल के बाद भी पाकिस्तान के कुछ पूर्व क्रिकेटरों ने आईसीसी की मंशा पर सवाल उठाए थे. पूर्व क्रिकेटर ने पाकिस्तान के चैनल 24 न्यूज एचडी के एक शो हंगामा में बातचीत के दौरान कहा, ''आप दोनों सेमीफाइनल को देखें. सिर्फ भारत बनाम इंग्लैंड मुकाबले के लिए रिजर्व डे नहीं रखा गया है. ऐसा इसलिए क्योंकि भारत ने अपने ग्रुप में सभी मैच जीते हैं और अगर मैच रद्द होता है तो वे फाइनल में आसानी से पहुंच जाएंगे.

हार पचा नहीं पा रहा पाकिस्तान

टी 20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान की टीम लीग स्टेज से ही बाहर हो गई. अपना पहला मैच ही नई टीम अमेरिका से हार गई. इससे वहां की जनता बौखलाई हुई है. बाबर आजम की काफी आलोचना हो रही है. मांग उठ रही है कि टीम को बदल दिया जाए और नए चेहरों को मौका दिया जाए.  

फाइनल मैच की बात करें तो भारत ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवरों में 176 रन बनाए थे,  विराट कोहली  76 रनों की मैच विनिंग पारी खेली. कोहली ने पहले अक्षर पटेल के साथ 72 रन की साझेदारी की, फिर शिवम दुबे के साथ 57 रन जोड़े. यही भारत के लिए प्लस प्वाइंट साबित हुआ. बैटिंग के बाद भारतीय तेज गेंदबाजों ने जलवा दिखाया और अफ्रीका को 20 ओवरों में 7 विकेट खोकर 169 रनों पर रोक दिया.