menu-icon
India Daily

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे और टी-20 सीरीज खेलेगी भारतीय टीम, देखें पूरा शेड्यूल

AUS vs IND: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच क्रिकेट प्रेमियों के लिए एक नई रोमांचक सीरीज का आगाज होने जा रहा है. भारतीय पुरुष और महिला क्रिकेट टीमें 2025-26 के क्रिकेट सीजन में ऑस्ट्रेलिया का दौरा करेंगी. इस सीरीज का ऐलान क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने किया है.

auth-image
Edited By: Praveen
Team India
Courtesy: Social Media

AUS vs IND: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच क्रिकेट प्रेमियों के लिए एक नई रोमांचक सीरीज का आगाज होने जा रहा है. भारतीय पुरुष और महिला क्रिकेट टीमें 2025-26 के क्रिकेट सीजन में ऑस्ट्रेलिया का दौरा करेंगी, जैसा कि 30 मार्च को क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया द्वारा घोषित किया गया है. इस दौरे में भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया में तीन वनडे और पांच टी-20 मैच खेलने का मौका मिलेगा.

भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम 19 अक्टूबर से 8 नवंबर 2025 तक ऑस्ट्रेलिया के आठ अलग-अलग स्थानों पर आठ मैच खेलेगी. इस दौरान भारतीय टीम तीन वनडे और पांच टी-20 मैच खेलेगी. भारत के इन मैचों के बाद ऑस्ट्रेलिया को इंग्लैंड के खिलाफ बहुप्रतीक्षित ऐशेज टेस्ट सीरीज खेलनी है. ऑस्ट्रेलिया भी अगस्त में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन वनडे और तीन टी-20 मैचों की सीरीज खेलेगा. यह सीरीज भारत के दौरे से पहले होगी और भारतीय टीम के ऑस्ट्रेलिया पहुंचने से पहले खेली जाएगी.

T20 क्रिकेट पर फोकस

ऑस्ट्रेलिया का ध्यान इस समय T20 क्रिकेट पर ज्यादा है क्योंकि अगले साल फरवरी-मार्च में भारत और श्रीलंका में होने वाले T20 वर्ल्ड कप की तैयारियां जोरों पर हैं. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने यह भी पुष्टि की है कि ऑस्ट्रेलिया, न्यूज़ीलैंड और पाकिस्तान में भी T20I सीरीज खेलेगा. न्यूज़ीलैंड के खिलाफ अक्टूबर में और पाकिस्तान के खिलाफ फरवरी में टी-20 मैच होंगे.

भारतीय टीम का महत्त्वपूर्ण दौरा

इस दौरे के दौरान भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया में खेलने का एक शानदार अवसर मिलेगा, जहां दोनों देशों की टीमें उच्च स्तर की प्रतिस्पर्धा करेंगी. इस सीरीज में भारतीय खिलाड़ियों के लिए अपनी ताकत और कौशल साबित करने का बेहतरीन मौका होगा, खासकर अगले साल होने वाले प्रमुख टूर्नामेंटों को ध्यान में रखते हुए. यह दौरा भारतीय क्रिकेट फैंस के लिए एक विशेष रोमांच लेकर आएगा. अब सभी की नज़रें इन मैचों पर होंगी और हर कोई इंतजार कर रहा है कि कौन सी टीम बाजी मारेगी.

वनडे सीरीज का शेड्यूल

  • पहला वनडे पर्थ में: 19 अक्टूबर
  • दूसरा वनडे एडिलेड में: 23 अक्टूबर
  • तीसरा वनडे सिडनी में: 25 अक्टूबर

टी-20 सीरीज का शेड्यूल

  • पहला टी20आई कैनबरा में - 29 अक्टूबर
  • दूसरा टी20 मैच मेलबर्न में - 31 अक्टूबर
  • तीसरा टी02आई होबार्ट में - 2 नवंबर
  • चौथा टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच गोल्ड कोस्ट में - 6 नवंबर
  • 5वां टी20 मैच ब्रिसबेन में - 8 नवंबर